mohit gaur 10:24:00 AM


Ultimate Information and Facts about Rivers - नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी एवं त‍थ्‍य

  1. जिस स्‍थान पर नदी जन्‍म लेती है उसे नदी का उदगम स्‍थान कहते है
  2. जिस स्‍थान पर नदी सागर या किसी बडी झील में जागर गिरती है उसे नदी का मुख या मुहाना कहते हैं
  3. जिस मार्ग से नदी की धारा गुजरती है उसे नदी घाटी कहा जाता है
  4. नदी घाटी के विकास में जब सहायक नदियॉं मुख्‍य नदी में जाकर गिरती हैंं तो उपबाह बेसिन का निर्माण होता है
  5. दो अपवाह बेेसिनों के बीच के उच्‍च भाग को जल विभाजक कहते हैंं
  6. भारत की पश्चिमी घाट की पर्वत श्रेणी जल-विभाजक का काम करती है क्‍योंकि इसके पूर्व में बहने वाली नदियां बंगाल की खाडी में गिरती है जबकि पश्चिम मेेंं बहने वाली नदियां अरब सागर में गिरती है
  7. वह क्षेत्र जिसमें से होकर नदी बहती है और जल ग्रहण करती है नदी का अपवाह क्षेत्र कहलाता है
  8. प्रारंभिक भौतिक ढाल पर बहने वाली नदी को अनुवर्ती नदी कहते है
  9. आक्‍सीजन द्वारा शैलों पर होने वाले प्रभाव को आक्‍सीकरण कहते है
  10. जब जल में घुुला हुआ कार्बन चट्टा्नों पर प्रभाव डालता है तो उसे कार्बोनीकरण कहा जाता है
  11. जब हाइड्रोजन जल में मिलकर चट्टानों का अपक्षय करती है तो इसे जलयोजन कहते है
  12. नदी दो प्रकार की होती है - सदानीरा या बरसाती
  13. सदानीरा नदियों का स्रोत झील, झरना अथवा हिमनद होता है और वर्ष भर जलपूर्ण रहती हैं
  14. बरसाती नदियां बरसात के पानी पर निर्भर करती हैं
Facts about Rivers in Hindi, Amazon River Facts, Facts about the River Thames & useful information, information about river in hindi, River Severn Facts and Information, River facts - all about rivers

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें