साझेेदारी केे सवाल करने की स्‍पेशल ट्रिक

Special tricks to solve partnership questions - साझेेदारी केे सवाल करने की स्‍पेशल ट्रिक


Example - 1
रोहित राम तथा माेेहन ने क्रमश: 2700, 8100, 7200, रूपये लगाकर एक व्‍यापार आरम्‍भ किया वर्ष के अंत में राम ने 3600 रूपये लाभ पाया उनका कुल लाभ कितना था
हल -


Example - 2
रवी ने 15000 रूपये लगाकर एक व्यापार आरम्‍भ किया तीन माह बाद सुनील 45000 रूपये लगाकर व्‍यापार में सम्मिलित हो जाता है यदि वर्ष केे अन्‍त में 5850 का लाभ हुआ हो तो रवि तथा सुनील के लाभ में कितना अन्‍तर होगा 
हल - 

Example - 3
A और B ने एक चारागाह 30 रूपये प्रति महीने की दर से 10 महीनेे के लिए किराये पर लिया यदि A  की 10 गायें 9 महीने में चरती है तो शेष B महीने के लिए कितनी गायें चराये कि दसे A से 60 रूपये कम किराया अदा करना पडें
हल - 

Example - 4
A और B ने क्रमश: 15000 और 12000 रूपये लगाकर एक व्‍यापार आरम्‍भ किया A क्रियाशील साझीदार होनेे के कारण लाभ का 12.5% पाता हैै शेष लाभ की धनराशि उनके द्वारा लगाई गई पूॅजी के अनुपात में उनको मिलती है यदि एक वर्ष में कुल लाभ 2160 रूपये हो तो A को प्राप्‍त होने वाली धनराशि क्‍या है 
हल -   

Example - 5
A B तथा C तीन साझेेदार हैंं A पूरे लाभ का 2/3 भाग पाता हैै शेष लाभ B और C में बराबर-बराबर बॉटा जाता है A का लाभ 200 रूपये बढ जाता है जबकि लाभ की दर 5% से बढाकर 7% हो जाती है B की पूॅजी क्‍या हैै 
हल - 

basic tricks to solve partnership related questions, Formulas of Partnership Questions Answers, Partnership Shortcut Tricks  


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें