mohit gaur 8:34:00 AM


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -



Knowledge quiz in hindi series 38 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 38


1. निम्न झीलों में से कौन सी झील विश्व की सबसे गहरी झील है

 बैकाल झील
वॉन झील
 ग्रेट साल्ट लेक
डल झील

2. 'पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों' पर क्या संकेत चिह्न होता है

मिट्टी का घड़ा
कबूतर
साइकल
 रेल का इंजिन

3. जल अधिनियम कब लागू किया गया

सन् 1974 में
सन् 1973 में
सन् 1975 में
सन् 1976 में

4. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है

22 गज
16 गज
 18 गज
14 गज

5. 'बम्बू' नृत्य, जो कि एक युद्ध सम्बन्धी नृत्य है, भारत के किस राज्य का नृत्य है

अरुणाचल प्रदेश
मेघालय
नागालैंड
असम

6. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके मध्य हुई थी 

अकबर और हेमू
बाबर और लोदी
सिकन्दर और शाह
राजपूत और मुगल

7. कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य स्थित क्षेत्र को क्या कहते हैं

 उष्ण कटिबंध
 शीत कटिबंध
शीतोष्ण कटिबंध
उपरोक्त में से कोई नहीं

8. गदर पार्टी की स्थापना किन्होंने की थी

लाला लाजपत राय
सरदार अजीत सिंह
लाला हरदयाल
 खान अब्दुल गफ्फार खान

9. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट किस नगर के समीप स्थित है

भोपाल
जबलपुर
रायपुर
इन्दौर

10. ब्रिटिश सरकार के किस गवर्नर जनरल ने भारत में डाक टिकट शुरू किया

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड कैनिंग
लॉर्ड आकलैंड
लॉर्ड विलियम बैटिंग

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें