पुष्‍यमित्र बृहद्रथ मौर्य की सेना का सेनापति था उसने बृहद्रथ मौर्य की हत्‍या उस समय कर दी जब वह सेना का निरीक्षण कर रहा था और सत्‍ता पर अधिकार कर लिया वृहद्रथ की हत्‍या होने के बाद पुष्यमित्र शुंग ने शुंग वंश (Sanga Vansh) की स्‍‍थापना की थी आइये जानते हैं important information about Sunga dynasty in Hindi - शुंग वंश के बारे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी

शुंग वंश के बारे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी

important information about Sunga dynasty in Hindi - शुंग वंश के बारे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी

  1. पुष्यमित्र शुंग ने शुंग वंश की स्थापना सन 185 ई० में की थी
  2. पुष्यमित्र शुंग ब्राह्मण जाति का था
  3. पुष्यमित्र शुंग बौद्ध धर्म का विरोधी था
  4. पुष्यमित्र ने दो बार अश्वमेघ यज्ञ कराये थे
  5. ये अश्‍वमेेघ यज्ञ पतंजलि द्वारा कराये गये थे
  6. शुंग वंश के शासकों ने विदिशा को अपनी राज्य की राजधानी बनाया था
  7. अशोक द्वारा निर्मित साँची के स्तूप का आकर शुंग वंश ने दुगुना कराया था
  8. पुष्यमित्र शुंग ने दो बार यवनों से युद्ध लड़ा था
  9. प्रथम युद्ध में यवन सेना का नेत्रत्व डेमट्रियास ने द्वतीय युद्ध में मेनान्दर ने किया था
  10. द्वतीय यवन युद्ध में शुंग सेना का प्रतिनिधित्व वसमित्र ने किया था
  11. शुंग वंश के काल में रामायण, महाभारत तथा मनुस्‍मृति की रचना हुए थी
  12. पुष्यमित्र श्‍ाुंग की मृृत्‍यु 148 इसवी पूर्व में हुए थी
  13. पुष्यमित्र के बाद अग्निमित्र राजगद्दी पर बैठा था
  14. शुंगवंश का अंतिम शासक देवभूति था जिसकी हत्या वासुदेव ने की थी
  15. शुंगवंश ने 112 वर्षों तक राज किया था
Interesting facts and information about Sunga dynasty,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें