mohit gaur 9:30:00 AM
मुहम्‍मद गोरी ( muhammad ghori) ग़ज़नी साम्राज्य के अधीन ग़ोर नामक राज्य का शासक था मुहम्‍मद गोरी ने भारत पर कई आक्रमण कियेे और भारत पर अपना अधिकार स्‍थापित किया था आइये जानते हैं मुहम्‍मद गोरी के बारे और अधिक जानकारी -

मुहम्‍मद गोरी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

important information about muhammad ghori in Hindi - मुहम्‍मद गोरी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी


  1. मुहम्‍मद गोरी का पूरा नाम शिहाबुद्दीन उर्फ मुईजद्दीन मुहम्‍मद गोरी था
  2. मुहम्‍मद गोरी 1173 ई ० में गजनी के सिंहासन पर बैठा था
  3. मुहम्‍मद गोरी का भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई० में मुल्‍तान पर हुआ था
  4. मुहम्‍मद गोरी  ने भारत में तुर्क राज्‍य की स्‍थापना की थी
  5. तराइन का पहला युद्ध पृथ्‍वीराज चौहान और मुहम्‍मद गोरी के बीच 1191 ई ० में लड़ा  गया था
  6. इस युद्ध में पृथ्‍वीराज चौहान की जीत हुई थी
  7. तराइन का दूसरा युद्ध पृथ्‍वीराज चौहान और मुहम्‍मद गोरी 1192 ई० में लड़ा  गया था
  8. इस युद्ध में मुहम्‍मद गोरी की जीत हुई थी
  9. तराइन के दूसरे युद्ध के बाद मुहम्‍मद गोरी ने दिल्‍ली और अजमेर पर अपना अधिकार कर लिया था
  10. इसी युद्ध केे बाद मुहम्‍मद गोरी ने भारत में मुस्लिम साम्राज्‍य की नीव  रखी थी
  11. मुहम्‍मद गोरी को ही भारत में मुस्लिम साम्राज्‍य का संंस्‍थापक माना जाता हैै
  12. चन्‍दावर का युद्ध मुहम्‍मद गोरी और कन्‍नौज केे राजा जयचन्‍द्र के बीच लडा गया था
  13. मुहम्‍मद गोरी के सेनापति बख्तियार खिलजी ने पूरे भारत पर विजय प्राप्‍त कर नालन्‍दा एवं विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नष्‍ट कर दिया था
  14. मुहम्‍मद गोरी अपने जीते हुऐ प्रदेशों को कुुतुबुद्दी्न ऐबक को 1205 ई ० सौपकर वापस गजनी चला गया था
  15. मुहम्‍मद गोरी की हत्‍या 13 मार्च 1206 ई० में खोक्‍खरों ने कर दी थी
Muhammad Ghori, Medieval History of India, History of Muhammad Ghori in Hindi, information about Muhammad Ghori,

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें