लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुआ था ये भारत के दूसरे प्रधानमंंत्री (India's second prime minister) थेे आइये जानते हैं लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा कहे अनमोल वचानों के बारे में -
famous quotes of lal bahadur shastri in Hindi - लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार
- हमारी ताकत और मजबूती के लिए सबसे जरूरी काम है कि हम लोगो में एकता स्थापित करना है
- हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं
- यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा
- मेरी समझ से प्रशासन का मकसद समाज को एकजुट रखना होना चाहिए जिससे वे विकास कर सके और अपने लक्ष्यों को पा सके
- आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा
- क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने
- लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है
- देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है. और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है
- जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं अंतत: जनता ही मुखिया होती है
- जैसा मैं दिखता हूँ उतना साधारण मैं हूँ नहीं
Top Quotes By Lal Bahadur Shastri, Famous quotes of Lal Bahadur Shastri, famous quotes of lal bahadur shastri in Hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें