सतलुज नदी (Sutlej River) हर मौसम में बहने वाली जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बहकर निकलती है, आईये जानते हैं, सतलज नदी के बारे और भी रोचक बातें Interesting things about the Sutlej River
Amazing Facts and Information about Sutlej River - सतलुज नदी के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
- सतलज उत्तरी भारत में बहने वाली एक सदानीरा नदी है यानि इसमें हम मौसम में पानी रहता है
- सतलुज नदी का उद्गम स्थल मानसरोवर झील के निकट 4555 मीटर की उॅचाई से रक्षसताल से है
- इस नदी की कुल लंबाइ 1500 किमी है
- यह नदी भारत मेंं 1050 किमी की लंंबाई में बहती है
- यह नदी तिब्बत, कुल्लू घाटी, शिवालिक पर्वतमाल, पुजाब के मैदानी भाग सेे होकर गुजरती हैै
- इस नदी की सहायक नदियांं सिप्ती, बासपा हैं
- इस नदी केे किनारे बसे नगर बहावलपुर, लुधियाना, फिरोजपुर हैंं
- इस नदी पर बने बॉध भाखडा-नॉगल बॉॉध, नाथपा झाकरी बॉध, और कोल बॉध हैंं
- सतलुज नदी की लंबाई पंजाब (Punjab) में बहने वाली पॉच नदीयाें में सबसे अधिक है
- पंजाब की समृद्धि के पीछे सतलुज का भी योगदान है
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें