लाल किला (Red Fort) भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित एक ऐतिहासिक इमारत है यॅूॅू तो दिल्ली मुगल काल की राजधानी भी रही है और मुगलों ने इस नगरी मेंं बहुत सारी ऐतिहासिक इमारतें (Historical Buildings) बनबाई थी लेकिन लाल किलेे एक उस समय की एक अद्भुद इमारतों (Outstanding buildings) में से एक है आइये जानते हैंं - (Interesting facts about the Red Fort of Delhi) - दिल्ली के लाल किले के बारे में रोचक बातें
Interesting facts about the Red Fort of Delhi - दिल्ली के लाल किले के बारे में रोचक बातें
- दिल्ली का लाल किला मुगल बादशाह शाहजहॉ ने बनवाया था
- इस किले को बनाने में पूरे 10 बर्षों का समय लगा था
- लाल किलेे को पहले "किला-ए-मुबारक" के नाम से जाना जाता था
- इस किले का निर्माण कार्य उस्ताद अहमद और उस्ताद हामिद ने किया था
- यह किला उस समय की सबसे महॅगी इमारत था
- इस किलेे को दो दरवाजेे हैं एक "लाहौर गेट" दूसरा "दिल्ली गेट"
- लाहौर गेट का नाम "लाहौर गेट" इसलिए रखा गया क्योंंकि इस मुख लाहौर की तरफ था
- लाल किलेे काेे बनाने में लाल बालू पत्थरों का प्रयोग किया गया इसी कारण इसको लाल किला कहा जाता है
- लाल किला भी आगरा केे ताजमहल की तरह यमुना नदी के किनारे पर बसा है और लाल किले को घेरने वाली खाई को भी यमुना नदी के जल से भरा जाता था
- अगर किले को ऊॅचाई से देखा जाए तो इसकी आकृति अष्ठभुुज के समान दिखाई देती है
- भारत देेश के प्रधानमंत्री हमेशा प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस पर लाल किलेे से ही देश की जनता काेे संबोधित करते हैंं
- मुगल शासक बहादुर शाह जफर लाल किले पर राज करने वाला अंतिम मुगल शासक था
- लाल किलेे वर्ष 2007 में यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है
13 Amazing Facts About The Red Fort, Top 13 interesting facts about Red Fort, Interesting facts and information about Red fort or Lal Qila, 13 Interesting And Unknown Facts About The Red Fort In Delhi, Little-known facts about the Red Fort, hidden facts about red fort, red fort history in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें