सैय्यद वंश (Sayyid vansh) दिल्ली सल्तनत का चौथा वंश था इस वंश की स्थापना ख़िज्र खाँ (Khizr Khan) ने की जिन्हें तैमूर ने मुल्तान (पंजाब क्षेत्र) का राज्यपाल नियुक्त किया था आइये जानते हैंं सैय्यद वंश केे बारे में और अधिक जानकारी -
History of the Sayyid dynasty in Hindi - सैयद वंश का इतिहास
- तुगलक वंश केे बाद दिल्ली सल्तनत पर सैय्यद वंश का शासन शुरू हुआ था
- सैय्यद वंश का संंस्थापक खिज्र खॉ (Khizr Khan) था
- यह सैय्यद वंश का प्रथम शासक था
- खिज्र खॉ 1414 ई० में दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा था
- सल्तनत काल में शासन करने वाला यह एक मात्र शिया वंंश का था
- खिज्र खॉ की मृत्यु 20 मई 1421 में हुई थी
- खिज्र खाॅॅ की मृृत्यु के बाद उसका पुत्र मुबारक शाह दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा
- मुबारक शाह ने मुबारका नामक नगर की स्थापना की थी
- मुबारक शाह की मृत्यु उसकेे बजीर सरवर-उल-मुल्क द्वारा 19 फरवरी 1443 को हुई थी
- मुबारक शाह के बाद उसका भतीजा मुहम्मद बिन फरीद खॉ मुहम्मद शाह के नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा
- मुहम्मद शाह की मृत्यु 1445 ई० में हुई थी
- इसकी मृत्यु के बाद इसका पुत्र अलाउद्दीन आलम शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा था
- अलाउद्दीन आलम शाह केे बजीर हमीद खॉ ने बहलोल लोदी को दिल्ली आने के लिए आमंंत्रित किया था
- 1451 ई ० में अलाउद्दीन आलम शाह ने अपना सम्पूर्ण राज्य बहलोल लोदी काेे सौप दिया
- अलाउद्दीन आलम शाह की मृत्यु 1476 ई० बदायूॅूॅ हुई थी
- सय्यद वंश का अंतिम शासक अलाउद्दीन आलम शाह था
Sayyid Dynasty - Sayyid Dynasty in India, sayyid dynasty khizr khan, sayyid dynasty monuments
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें