डब्लूू डब्लूू ई यानि वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट (World Wrestling Entertainment) इस खेल में दुनियांभर के रेसलर्स शामिल होते हैं डब्लूू डब्लूू ई की शुरूआत दो पहलवान टूट्स मॉन्ड्ट और जेस मैक्महोन ने मिलकर साल 1952 में की थी शुरूआत में इसका नाम सी डब्यू सी यानी कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Capitol Wrestling Corporation Ltd.) था आइये जानते हैंं - 11 Interesting Facts About WWE in Hindi - 11 रोचक तथ्य डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में
11 Interesting Facts About WWE - 11 रोचक तथ्य डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में
- कंपनी का पूरा नाम वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट, इंक (World Wrestling Entertainment, Inc.) है
- इसका कंपनी वैश्विक मुख्यालय ईस्ट मेन स्ट्रीट स्टैमफ़ोर्ड, कनेक्टिकट ( East Main Street Stamford, Connecticut ) में है
- इस कंपनी का मुख्यालय लॉस एंजिल्स (Los Angeles) और न्यूयॉर्क सिटी (New York City) में हैं
- इसके अंतरराष्ट्रीय कार्यालय (International Office) लंदन (London) और टोरंटो (Toronto) दोनों स्थानों पर हैं
- पहले इस कंपनी को टाईटन स्पोर्ट्स (Titan Sports) के नाम से जाना जाता था
- लेकिन बाद में नेशनल रेसलिंग अलायंस (National Wrestling Alliance) यानि NWA के साथ मिलकर इसे बड़ा रूप दिया गया
- NAW यानि नेशनल रेसलिंग अलायंस से विवाद होने के बाद सी डब्यू सी यानी कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Capitol Wrestling Corporation Ltd.) का नाम बदलकर डब्लूू डब्लूू एफ (WWF) कर दिया गया
- डब्लूू डब्लूू एफ (WWF) का टीवी प्रसारण वर्ष 1970 में प्रारम्भ हुआ था
- वर्ष 1980 विंग मैैकमोहन (Wing McMahon) ने डब्लूू डब्लूू एफ को खरीद लिया
- लेकिन बाद में डब्लूू डब्लूू एफ के नाम पर भी विवाद हुआ क्योंंकि अंतरराष्ट्रीय एनजीओ वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर (World Wide Fund for Nature) ने WWF ने आरोप लगाया कि डब्लूू डब्लूू एफ यानि वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है
- काफी विवादों के बाद वर्ष 2002 में डब्लूू डब्लूू एफ का नाम बदलकर डब्लूू डब्लूू ई यानि वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट (World Wrestling Entertainment) कर दिया गया
wwe weird facts, wwe facts you didn't know, Fascinating WWE WrestleMania, Funny and Interesting facts about Wrestling
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें