General Knowledge quiz in hindi series 41 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 41 अभिमन्यु भारद्वाज 3:19:00 PM बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - Knowledge quiz in hindi series 41 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 41 1. हरित क्रांति किस बर्ष में आरम्भ हुुई थी 1960 1970 1980 1990 2. वित्त आयोग का कार्यकाल कितने बर्ष का होता हैै 10 बर्ष का 5 बर्ष का 6 बर्ष का 3 बर्ष का 3. सती प्रथा को समाप्त करने वाला गवर्नर जरनल था डलहौजी रिपन विलियम बैन्टिक कर्जन 4. सेल्युकस निकेटर को किसने पराजित किया था अशोक ने चन्द्रगुप्त मौर्य ने बिन्दुसार ने बृहदरथ ने 5. गुवाहाटी किस नदी के किनारेे स्थित है तीस्ता ब्रह्मपुत्र हुगली सोन 6. कंचनजंंगा कहॉ स्थित है नेपाल में सिक्किम में पश्चिम बंगाल में हिमाचल प्रदेश में 7. पत्तों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण हाेेता है प्रोटीन लिपिड क्लोरोफिल कार्बोहाइड्रेट 8. सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम क्या है नाभिकीय विखण्डन रेडियो सक्रियता नाभिकीय संलयन आयनन 9. ओजोन परत के न होने पर वायुमण्डल में कौन-सी किरणें प्रवेश कर जाऍगी अवरक्त दृश्य पराबैैगनी x- किरणें 10. भारत के निम्न में से किस राज्य का एक नृत्य नाटक कुचिपुडी है ओडिशा आन्ध्र प्रदेश केरल तमिलनाडु आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये general-knowledge-Quiz , Quiz-in-Hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें