शाहजहॉ के बाद उनका पुत्र औरंगजेेब राजगद्दी पर बैठा था आइये जानते हैं - information about Mughal emperor Aurangzeb in Hindi - जानें मुगल बादशाह औरंगजेब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
information about Mughal emperor Aurangzeb in Hindi - जानें औरंगजेब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- अौरंगेजेब का जन्म 4 नवम्बर 1618 में उज्जैन के दोहाद नामक स्थान पर हुआ था
- अौरंगेजेब शाहजहाँ और मुमताज बेगम का बेटा था
- अौरंगेजेब का आधिकांश बचपन नूरजहाँ बेगम (Nur Jahan Begum) के पास बीता था
- अौरंगेजेब का पूरा नाम मुहीउद्दीन मुहम्मद अौरंगेजेब था
- अौरंगेजेब का निकाह फारस के राज घराने की दिलरास बानो बेगम के साथ 18 मई 1637 को हुआ था
- अौरंगेजेब का पहला राज्यभिषेक 31 जुलाई 1658 को आगरा में हुआ था
- अौरंगेजेब का दूसरा राज्यभिषेक जून 1659 में हुआ था
- बादशाह बनने के बाद अौरंगेजेब ने अबुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन मुजफ्फर अौरंगेजेब बहादुर आलमगीर बादशाह गाजी की उपाधि धारण की थी
- अौरंगेजेब को जिन्दा पीर कहा जाता था
- अौरंगेजेब सुन्नी धर्म को मानता था
- औरंंगजेग ने अकबर द्वारा समाप्त किये गये जजिया कर को पुन: प्रारम्भ कर दिया था
- अौरंगेजेब ने बीबी का मकबरा का निर्माण 1678 में अपनी पत्नी राबिया दुर्रानी की याद में बनवाया था
- इसका निर्माण औरंगाबाद महाराष्ट में करवाया था
- 1686 में बाजीपुर एवं 1697 में गोलकुंडा को अौरंगेजेब ने मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया था
- औरंगजेब ने दरबार में संगीत पर पाबन्दी लगा दी तथा सरकारी संगीतज्ञों को अवकाश दे दिया था
- लेकिन औरंगजेब वीणा बजाने में स्वंंय बहुत ही निपुण था
- औरंगजेब ने 1665 ई० में हिन्दूू मंंदिरों को तोडने का आदेश दे दिया
- इसके शासन काल में तोडे गये मंदिरों में - सोमनाथ का मंदिर, बनारस का विश्व मंदिर, एवं वीर सिंह देव द्वारा जहॉगीर काल में मथुरा में निर्मित केशव राय मंदिर थे
- औरंगजेब ने दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद बनबाई थी
- औरंगजेेब के गुरू मीर मुहम्मद हकीम थे
- सिख धर्म के आठवें गुरु हरिकिशन के पुत्र तेग बहादुर की हत्या ओरंगजेब ने इस्लाम धर्म न कबूलने के कारण करवाई थी
- सिख धर्म के दसवें गुरू गोविन्द सिंह के दो पुत्रोंं को औरंगजेब ने जिन्दा दीवार में चिनवा दिया था
- औरंगजेब की म्रत्यु 3 मार्च 1707 को हुए थी
- औरंगजेब के शव को दौलताबाद में स्थित फ़कीर बुरुहानुद्दीन की क़ब्र के अहाते में उसे दफना दिया गया
Short Biography of Aurangzeb in HIndi, Interesting facts and biography of Mughal emperor Aurangzeb, Aurangzeb Facts, information, pictures, characteristics of aurangzeb, short story of aurangzeb, where is aurangzeb died, aurangjeb father name, mughal emperor aurangzeb in hindi, king aurangzeb date of birth,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें