List of Important days in July in Hindi - जुलाई माह के महत्वपूर्ण दिवसों की सूची
1 जुलाई (July)
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor's Day)
भारत में वर्ष 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को मनाने की शुरूआत हुई थी यह दिवस बिहार में जन्मे प्रख्यात चिकित्सक और समाजसेवी विघानचन्द्र राय के जन्म दिन और पुण्य तिथि दोंनों की याद में मनाया जाता है
2 जुलाई (July)
अंतर्राष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस (International Sports Journalists Day)
प्रत्येक वर्ष 2 जुुलाई को अंतर्राष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन खेल जगत की खबरें देने वाले पत्रकारों के श्रेष्ठ कार्यो को सम्मानित करने का होता हैै
11 जुलाई (July)
विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day)
11 जुुलाई 1987 को विश्व की जनसंंख्या 5 अरब हुई थी तब संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर दुनियांभर में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाने की घोषणा की थी
12 जुलाई (July)
मलाला दिवस (Malala Day)
लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबान की गोलियों की शिकार बनी मलाला युसुफजई का जन्मदिन 12 जुलाई को पाकिस्तान और पूरी दुनिया में मलाला दिवस के रूप में मनाया जाता हैै
18 जुलाई (July)
नेल्सन मंडेला दिवस (International Nelson Mandela Day)
संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिये नोबल पुरस्कार विजेता पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस की यादगार के रूप में 18 जुलाई को अंंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस (International Nelson Mandela Day) मनाया जाता है
26 जुलाई (July)
कारगिल विजय दिवस (Kargil Victory Day)
26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पूरी तरह से फतह हासिल की थी इसलिए प्रतिबर्ष भारत में 26 जुलाई काेे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता हैै
28 जुलाई (July)
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day)
वर्तमान में कई प्रजातियां, जीव जन्तु और वनस्पतियां विलुप्त होने केे कगार पर हैंं इन्हीं विलुप्त होते जीव जन्तु और वनस्पतियों के संरक्षण के उद्देश्य से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) की संकल्पना की गई थी
Important National and International Days, Important Days in July of India and World's , Important International Days in July, List of commemorative days, important days in hindi,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें