अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:49:00 AM
राज्य सभा (Rajya Sabha) एक ऐसा नाम है जिसकी घोषणा सभापीठ द्वारा सभा में 23 अगस्त 1954 को की गई थी राज्यसभा का पहला सत्र 13 मई 1952 को हुआ था राज्यसभा भारतीय लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है आइये जानते है 11 Important Things About Rajya Sabha in Hindi - राज्‍यसभा के बारे में 11 महत्‍वपूर्ण बातें -

11 Important Things About Rajya Sabha in Hindi - राज्‍यसभा के बारे में 11 महत्‍वपूर्ण बातें

  1. वर्तमान में राज्‍यसभा के सदस्‍यों (Rajya Sabha members) की कुल संख्‍या 245 हैं इनमें से 12 सदस्‍य भारत के राष्‍ट्रपति (President of India) द्वारा मनोनीत कियेे जातेे हैं
  2. ये व्‍यक्ति वे होते हैं जिन्‍हें कला, साहित्‍य, विज्ञान, समाज-सेवा, या सहकारिता के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या अनुभव प्राप्‍त हो
  3. राज्‍यसभा के सदस्‍य जनता द्वारा अप्रत्‍यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं
  4. राज्‍यसभा के सदस्‍यता के लिए भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुसार निम्‍न योग्‍यताऍ होनी चाहिए
    • वह व्‍यक्ति भारत का नागरिक हो
    • उसकी आयु 30 वर्ष या इससे अधिक हो
    • भारत सरकार अथवा किसी राज्‍य सरकार के अन्‍तर्गत वह कोई लाभ का पद धारण न‍ कियेे हाेे
    • वह किसी न्‍यायालय द्वारा पागल न ठहराया गया हो तथा दिवालिया न हो
    • उसका नाम उस राज्‍य के किसी निर्वाचन क्षेत्र की सूची में हो जिस राज्‍य से वह राज्‍यसभा का चुनाव लडना चाहता है
  5. राज्‍यसभा एक स्‍थाई सदन होता है यह कभी भी भंग नहीं होता है
  6. राज्‍यसभा के सदस्‍यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है और राज्‍यसभा के एक तिहाई सदस्‍य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्‍त हो जाते हैंं
  7. राज्‍य सभा के दो प्रमुख पदाधिकारी होते है 1. सभापति 2. उपसभापति
  8. भारत के उपराष्‍ट्रपति (Vice President of India) राज्‍यसभा के पदेन सभापति होते हैं और इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होता हैं
  9. राज्‍यसभा अपने सदस्‍यों में से किसी एक को 6 वर्ष के लिए उपसभापति निर्वाचित करती है
  10. सभापति की अनुपस्थिति में उपसभापति सभापति के कर्त्‍तव्‍यों का पालन करता है
  11. राज्‍यसभा के एक वर्ष में दो अधिवेशन होतेे हैंं लेकिन इसके अधिवेशन की अन्तिम बैठक तथा आगामी अधिवेशन की प्रथम बैठक के लिए नियत तिथि के बीच 6 माह से ज्‍यादा का अन्‍तर होना चाहिए
11 Facts About Rajya Sabha, Important facts and information about Rajya Sabha, Rajya Sabha Introduction, What are some interesting facts about Rajya Sabha,

Post a Comment

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन 'कजली का शौर्य और ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें