बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) भारत के स्वतंत्रता सेनानी (freedom fighter) और समाज सुधारक (social reformer) थे इन्हें लोकमान्य तिलक (Lokmanya Tilak) के नाम भी जाना जाता था लोकमान्य तिलक जी ने अपने जीवन की आखिरी सांस 1 अगस्त सन् 1920 को ली थी इस दिन को उनके स्मृति दिन के रूप में मनाया जाता है तो आइये जानते हैंं लोकमान्य तिलक केे जीवन परिचय केे बारे में -
Bal Gangadhar Tilak Biography in Hindi - बाल गंगाधर तिलक का जीवन परिचय
यह भी पढें -
- बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1956 को महाराष्ट्र में स्थित रत्नागिरी जिले के एक गाँव चिखली में हुआ था
- इनका पूरा नाम लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak) था
- बाल गंगाधर तिलक ने मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था
- इनके पिता का नाम 'श्री गंगाधर रामचंद्र तिलक'(Shri Gangadhar Ramchandra Tilak) था
- बाल गंगाधर तिलक ने "मराठा दर्पण" और "केसरी" नाम के दो समाचार पत्र शरू कियेे थे
- केसरी समाचार पत्र के छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल भेजा गया था
- बाल गंगाधर तिलक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भी शमिल हुऐ थे
- लेकिन बाद में उन्होेंंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड दिया था
- और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो गया एक "गरम दल" और दूसरा "नरम दल"
- गरम दल में तिलक के साथ लाला लाजपत राय और बिपिन चन्द्र पाल शामिल हुऐ थे
- इन दोंनों के गरम दल में शामिल होते ही इन तीनों को लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाने लगा
- इन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की माँग उठायी थी
- बाल गंगाधर तिलक की मृृत्यु 1 अगस्त सन् 1920 ई. को बंबई में हो गई
- इनकी मृृत्यु पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) आधुनिक भारत का निर्माता कहा
- देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) जी उन्हें भारतीय क्रांति के जनक की उपाधि दी थी
- इनका दिया हुआ नारा "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" बहुत प्रसिद्ध हुआ था
Books written by Bal Gangadhar Tilak - बाल गंगाधर तिलक द्वारा लिखी पुस्तकें
- श्रीमद्भागवतगीता रहस्य अथवा कर्मयोग शास्त्र
- वेद काल का निर्णय
- आर्यों का मूल निवास स्थान
- वेदों का काल-निर्णय और वेदांग ज्योतिष
- हिन्दुत्व
- श्यामजीकृष्ण वर्मा को लिखे तिलक के पत्र
Bal Gangadhar Tilak Biography, History and Facts, Lokmanya Tilak Biography, Short Essay on Bal Gangadhar Tilak in Hindi,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें