शारदा नदी (Sharda River) को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के पहाडी क्षेत्र में काली नदी (Kali nadi) केे नाम से जाना जाताा है इस नदी का नाम काली माता केे नाम पर कााली नदी पडा है तो आइये जानते है - Important Information about Sharda River- शारदा नदी के बारेे में महत्वपूूर्ण जानकारी -
Important Information about Sharda River- शारदा नदी के बारेे में महत्वपूूर्ण जानकारी
- शारदा नदी (Sharda nadi) का उद्गम स्थल तिब्बत के सीमांत पूर्वोत्तर कुमायूॅ के निकट मिलाप हिमनाद से हैै
- यह नदी भारत के उत्तराखण्ड से होकर गुलरती हैै
- इसको काली नदी या महाकाली नदी भी कहा जाता है
- इस नदी की लम्बाई 480 किमी है
- इस नदी की सहायक नदीयॉ धर्या, लिसार, सरयुु, पूर्वी, रामगंगा, ऊल, चौका, दहावर और सुहेली हैं
- इस नदी पर बना बॉध शारदा बॉध है
- इस नदी का अंत बहराम घाट के निकट घाघरा नदी में हैं
- इस नदी को शुरूआत में काली नदी के नाम से जाना जाता था
- इस नदी की दो सहायक नदीयॉ है 1. धर्मा 2. लिसार
- इस नदी में पंचेश्वर के निकट इसमें सरयू और पूर्वी रामगंगा आकर मिलती हैं
Kali River - About Mahakali River of Uttarakhand and Nepal, sharda river in hindi, kali river uttarakhand, History of River Sharada, Sharda River in Nepal Border
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें