अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:57:00 AM


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 47

General Knowledge quiz in hindi series 47 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 47


1. पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर हनीफ मुहम्‍मद का निधन हो गया है वह किस देश से सम्‍बन्‍ध रखते थे

पाकिस्‍तान
भारत
बांग्‍लादेश
इंग्‍लैंड

2. राष्‍ट्रपति ने हाल ही में किस राज्‍य से संम्‍बंधित भूमि विधेयक को मंंजूरी दी है

बिहार
गुुजरात
राजस्‍थान
पंजाब

3. अमेरिकी तैराक माइकल फेल्‍प्‍स ने रियो ओलंपिक के 200 मीटर स्‍पर्धा में निम्‍नलिखित में से कौन-सा पदक जीता है

रजत पदक
कांस्‍य पदक
स्‍वर्ण पदक
इनमें से कोई नहीं

4. कुडनकुलम परमाणु पावर प्‍लांट किस देश की तकनीक से बनाया गया है

जापान
चीन
अमेरिका
रूस

5. निम्‍न में से किसके द्वारा सोशल मीडिया पर बेटी सप्‍ताह का शुभारम्‍भ किया गया हैै

मेनका गांधी
जयललिता
सुषमा स्‍वराज
मायावती

6. किस देश ने मोबाइल दूरसंचार हेतु पहला उपग्रह तिआनतोंग-01 प्रक्षेपित किया है

जापान
चीन
द.काेेरिया
इनमें से कोई नहीं

7. राष्‍ट्रीय हथकरधा दिवस अगस्‍त माह की किस तारीख को मनाया जाता है

5 अगस्‍त
7 अगस्‍त
11 अगस्‍त
13 अगस्‍त

8. 29 जुलाई 2016 को केन्‍द्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं में तेेजी लाने हेतुु किस समिति का गठन किया है

दिशा
ज्‍योति
उज्‍ज्‍वला
प्रभा

9. पार्ले-जी कंपनी ने किस स्‍थान पर स्थित अपने 90 साल पुराने बिस्किट कारखानों को बंद करने का फैसला किया है

कोलकाता
चेन्‍नई
मुम्‍बई
देहरादून

10. निम्‍नलिखित में से किस देश को विश्‍व स्‍वास्‍थ संगठन द्वारा खसरा मुक्‍त देश घोषित किया गया हैै

भारत
पेेरू
वियतनाम
ब्राजील

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें