यूॅूॅ तो मित्र बनाना हर किसी को अच्छा लगता है क्योंकि जो बातें हम किसी से नहीं कर सकते वेे बातें हम मित्रों से कर लेते हैं सच्चे मित्र (True friend) हर सुख और दुुख में हमारा साथ देते हैं इन्हीं दोस्तों के नाम पूरे विश्व मेंं अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस मनाया जाता हैं तो आइये जानते हैं फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के बारेे में कुछ रोचक बातें -
History of International Friendship Day in Hindi - फ्रेंडशिप डे के बारेे में कुछ रोचक बातें
- यह दिन अलग-अलग देशों मेंं अलग-अलग दिन मनाया जाता है
- भारत के साथ विश्वभर में यह अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है
- लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस का त्योहार उरुग्वे, अर्जेटीना, ब्राजील में 20 जुलाई को मनाया जाता है
- इस त्योहार की शुरूआत वर्ष 1919 हुई जब हॉलमार्क कार्डस के संस्थापक जॉएस हॉल ने अपने मित्र के लिए एक कार्ड भेेजा की थी
- इसके बाद 30 जुलाई 1958 को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे की घोषणा की थी
- दक्षिण अमेरिकी देशों में सबसे पहले इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी
- इस दिन मित्र दूसरे को कार्ड गिफ्ट करते हैं और फ्रेंडशिप बैंड बांंधते हैं
- संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नाने अन्नान ने वर्ष 1998 में प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर विन्नी द पूह को दोस्ती के लिए संयुक्त राष्ट्र में दुनिया का राजदूत घोषित किया
- इस दिन को शुुरूआत में कुछ चुनिंंदा शहरों मेंं ही मनाया जाता था
- लेकिन सोशल मीडिया (social media) की वजह से यह त्योहार काफी चर्चित हो गया है
Origin and History of Friendship Day Celebrations, Friendship Day, Friendship Day History,Importance, What's the story behind the origin of Friendship Day, history of international friendship day, happy friendship day date, international friendship day activities
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें