भारत केे नौवें प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी (Prime Minister Rajiv Gandhi) भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) के पुत्र थे प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त केे दिन उनका जन्म दिवस केे रूप में मनाया जाता है आइये जानते हैं important information about Rajiv Gandhi in HIndi - राजीव गांधी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -
important information about Rajiv Gandhi in HIndi - राजीव गांधी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- राजीव गांधी का जन्म बंबई में 20 अगस्त 1944 को हुआ था
- राजनीति में आने से पहले राजीव गांधी एयरलाइन पायलट की नौकरी करते थे
- राजीव गांधी 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले भारत के सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री थे
- वे राजनैतिक दल 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के लिए समर्पित रहे
- राजीव का विवाह इटली की नागरिक सोनिया गांधी हुआ था
- राजीव गांधी जी के दो बच्चे- पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी हैं
- राजीव गांधी जी को रेडियो सुनना एवं फोटोग्राफी करना बहुत पसंद था
- देश की प्रधानमंत्री श्री मती इंदिरा गांंधी की मृत्युु के बाद राजीव गांधी जी ने राजनीति को सभाला था
- भारत सरकार ने राजीव गांधी के सम्मान मेंं खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न' शुरू किया है
- 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में चुनाव प्रचार के दौरान बम हमले में उनकी हत्या हो गई थी
- भारत सरकार ने राजीव गांधी जी को 6 जुलाई, 1991 भारत रत्न से सम्मानित किया था, यह सम्मान अपने पति की ओर से साेेनियां गांधी जी ने ग्रहण किया था
Rajiv Gandhi Facts, information, pictures, Interesting facts you should know about Rajiv Gandhi, Rajiv Gandhi Biography,
bahut upyogi jaankaari di aapne .
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद दिनेश जी अपका लर्न सब-कुछ पर स्वागत है
Delete