गुरू नानक सिख धर्म के प्रथम गुरू थे गरू नानक देव ही सिख धर्म के संस्थापक थे आइये जानते हैंं Biography of Guru Nanak Dev in Hindi - गुरु नानक देव का जीवन परिचय
Biography of Guru Nanak Dev in Hindi - गुरु नानक देव का जीवन परिचय
- गुुरू नानक का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक ग्राम में 15 अप्रैल, 1469 को कार्तिकी पूर्णिमा को हुआ था
- इनके पिता का नाम कल्यानचंद तथा माता का नाम तृप्ता देवी था
- गुरू नानक जी का जन्म स्थान इस समय पाकिस्तान में है जिसे अब ननकाना के नाम से जाना जाता है
- गुुरू नानक देव जी का विवाह सौलह वर्ष की अवस्था में सुलक्खनी नाम की कन्या के साथ हुअा था
- नानक जी ने वर्ष 1507 में अपने परिवार का भार अपने सुसर के ऊपर छोडकर यात्रा के लिए निकल गये
- जब नानक जी यात्राा के लिए निकले तब उनके साथ उनके चार साथी मरदाना, लहना, बाला और रामदास भी उनके साथ यात्रा के लिए गये थे
- इसके बाद 1521 ई० तक नानक जी ने तीन यात्राचक्र पूरे किए जिसमें भारत, अफगानिस्तान, फारस और अरब के मुख्य मुख्य स्थानों का भ्रमण किया
- गुुरू नानक जी की इन यात्राओं को पंजाबी में "guru" कहा जाता है
- गुरू नानक देव जी की मृत्यु 22 सितंबर 1539 ई0 को करतारपुर (Kartarpur) नामक एक नगर में हुई थी जो इस समय पाकिस्तान (Pakistan) में है
- मृत्यु से पहले उन्होंने अपने शिष्य भाई लहना को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया जो बाद में गुरु अंगद देव के नाम से जाने गए
Guru Nanak Biography, Biography of Sikh Founder Guru Nanak, biography of guru nanak dev ji in hindi, Very Short Essay on Guru Nanak Dev Ji, information about guru nanak dev ji in hindi, guru nanak dev ji death date
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें