सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) अमेरिकी मूल की भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं वे नासा की तरफ से जानेे वाली दूसरी भारतीय मूल महिला है आइये जानते हैं - Biography of Sunita Williams in Hindi - सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय
Biography of Sunita Williams in Hindi - सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय
- सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) का जन्म 19 सितम्बर 1965 को अमेरिका के ओहियो राज्य में यूक्लिड नगर में हुआ था
- इनके पिता का नाम डॉ. दीपक एन. पांड्या था इनके पिता जाने माने तंत्रिका विज्ञानी हैं
- इनकी माँ बॉनी जालोकर पांड्या (Bonnie Jalore Pandya) स्लोवेनिया की हैं
- सुनीता विलियम्स के पिता भारत के गुजरात के अहमदाबाद से तालुल्क रखते हैं
- इनकेे पिता वर्ष 1958 मेंं भारत छोडकर अमेरिका चले गये जिस समय सुनीता केे पिता ने भारत छोडा था उस समय इनकी उम्र मात्र एक वर्ष की थी
- सुनीता विलियम्स का विवाह माइकल जे विलियम्स (Michael J. Williams) से हुआ है
- सुुनीता विलियम्स का चयन अमेरिका की अंंतरिक्ष एजेंस नासा में वर्ष 1998 में हुआ था
- एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रुप में 195 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व किर्तिमान सुुनीता विलियम्स ने स्थापित किया है
- सुनीता विलियम्स की प्रथम अंतरिक्ष उड़ान 9 दिसम्बर 2006 को स्पेश शटल डिस्कवरी के द्वारा प्रारंभ हुई
- सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में कुल 321 दिन 17 धन्टे 15 मिनट का समय बिताया है
- अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमांटर बनने वाली वे विश्व की द्वितीय महिला हैं
- सुनीता विलियम्स ने 15 अगस्त, 2012 को भारत के 66 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा अंतरिक्ष में फहराया था स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली वार तिरंगा अतरिक्ष में फहराया गया था
- सुनीता विलियम्स को भारत सरकार द्वारा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में पद्म भूूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- सुनीता विलियम्स सितम्बर 2007 में भारत की यात्रा की इस यात्रा के दौरा इन्हें विश्व गुजराती समाज के द्वारा उन्हें 'सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्व प्रतिमा अवार्ड' से सम्मानित किया गया
- सुनीता विलियम्स ने अभी तक कुल 30 अलग-अलग अंतरिक्ष यानों में 2770 उड़ानें भरी हैं
Sunita Williams Biography & Essay, few lines on sunita williams, सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा, सुनीता विलियम्स पर निबंध
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें