mohit gaur 9:11:00 AM


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 53 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 53


1. तूती-ए-हिन्‍द किसे कहा जाता था   

 अमीर खुसरो को
 अलबरूनी को
अबुल फजल को
 फैजी को

2. भारत में मुगल वंश का संस्‍थापक कौन था 


बाबर 
हुमायॅू 
 अकबर 
 शेरशाह

3.  कलकत्‍ता में उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना कब हुुई थी 

1772 में
 1774 में
1773 में
 1775 में

4. भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना कब हुुई थी 

1885
1887
1895
1897

5. कांग्रेस की पहली म‍हिला अध्‍यक्ष कौन थी 

कस्‍तूरबा गांधी
एनी बेसेन्‍ट
 सरोजनी नायडू
अरूणा आसफ अली

6.  मुस्लिम लीग की स्‍थापना कब हुुई थी 

 1905
 1906
 1907
 1909

7. बीसीसीआई ने किन्‍हें टीम इंडिया क्रिकेट चयन समिति के अध्‍यक्ष केे रूप में नियुुक्‍त किया है 

 जवागल श्रीनाथ
एम एस के प्रसाद
 जतिन परांजपे
 सरनदीप सिंह

8. कबीर दास केे गुरू का नाम क्‍या था 

रामानुज
 रामानन्‍द
 वल्‍लभाचार्य
नामदेव

9. विश्‍व में कोयले का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन करता है 

भारत
चीन
 रूस
यू०एस०ए

10. सौरमण्‍डल का सबसे बडा ग्रह कौन सा हैै 

पृथ्‍वी
मंगल
 शनि
 बृहस्‍पति

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें