अभिमन्‍यु भारद्वाज 10:11:00 AM
प्रत्‍येक वर्ष 21 सितम्‍बर केे दिन को विश्‍व शान्‍ति दिवस के रूप में मनाया जाता है वर्ष 2002 से पहले विश्‍व शान्‍ति दिवस को सितम्‍बर माह केे तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था, विश्‍व शान्‍ति दिवस की श्‍ाुरूआत वर्ष 1982 में हुई थी आइये जानते हैं - Important information about World Peace Day in Hindi - विश्‍व शान्‍ति दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

विश्‍व शान्‍ति दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Important information about World Peace Day in Hindi - विश्‍व शान्‍ति दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी


विश्‍व शान्‍‍ित दिवस का अर्थ पूरे विश्‍व में शा‍न्‍ति स्‍थापित करना है आज पूरे विश्‍व में शान्‍ति स्‍थापित करने का कार्य संयुक्त राष्ट्र का है क्‍योंकि आज कल के युग में चारो और अशांंति फैली हुुई है इस दिन पूरे विश्‍व में सफेद कबूतर उडाने की परंपरा है क्‍योकि सफेद कबूतर शान्‍ति का प्र‍तीक माना जाता है इस दिन पूरे विश्‍व को यह प्रेरणा दी जाती है कि हम सब लोग भाईचारे के साथ रहें यह मुहीम पिछलेे कई वर्षों से चलाई जा रही है लेकिन इसका असर कम ही देखनेे को मिल रहा है आज का युग एक ऐसा युग बन गया हैै जिसमें हर आदमी अपने से नीचे वाले को कुचल कर आगे बढना चाहता है और इसी कारण से यह अशांति फैैली हुई है

भारत के प्रथम प्रधानमंंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू ने भी पूूरे विश्‍व में शांति और अमन स्थापित करने के लिए पाँच मूल मंत्र दिए थे, इन्हें 'पंचशील के सिद्धांत' भी कहा जाता है
    • एक दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना
    • एक दूसरे के विरुद्ध आक्रामक कार्यवाही न करना
    • एक दूसरे के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप न करना
    • समानता और परस्पर लाभ की नीति का पालन करना
    • शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति में विश्वास रखना
World Peace Day, International Day of Peace, International Day of Peace 21 September, Peace One Day, International Peace Day Story and History, world peace day essay

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें