बालीवुड (Bollywood) केे शहंशाह (Shahenshah) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिन्हें लोग प्यार से बिग वी कहकर भी बुलाते हैं 11 अक्टूबर केे दिन उनका जन्म दिन मनाया जाता है आइये जानते हैं अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय - Biography of Amitabh Bachchan in Hindi -
Biography of Amitabh Bachchan in Hindi - अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय
- अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुआ था
- इनके पिता का नाम डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन (DR. Harivanshrai Bachchan) तथा माता का नाम तेजी बच्चन (Teji Bachchan) है
- बच्चन जी के पिता का देहांत 2003 में जबकि इनकी माता की मृत्यु 21 दिसंबर 2007 को हुई थीं
- इनके पिता प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे
- अमिताभ बच्चन के बचपन का नाम इंंकलाब था
- अमिताभ बच्चन ने दो बार एम. ए. की उपाधि ग्रहण की है
- अभिताभ बच्चन जी मुम्बई आने से पहले पॉच साल 1963 से 1968 तक कोलकाता में व्यतीत कियेे थे
- बच्चन जी ने कोलकाता में रहकर दो प्राइवेट कंपनीयों के साथ काम किया जिसमें पहली कंपनी थी 'बर्ड एंड हिल्जर्स, और दूसरी कंंपनी थी 'ब्लैकर्स' थी
- बच्चन जी की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी जिसके लिए इनको राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था
- यह फिल्म बच्चन जी की एकलौती ब्लैैक एण्ड ब्हाइट फिल्म थी
- अमिताभ बच्चन का विवाह 3 जून, 1973 को अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ
- अमिताभ बच्चन और जया भादुडी की दो श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन संतान हैं
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमिताभ बच्चन जी केे अच्छेे मित्र थे
- अमिताभ बच्चन जी की पहली हिट फिल्म जंजीर थी
- बच्चन जी ने फिल्मोंं के अलावा टीवी शो कौन बनेगा करोडपति, बिग बोस और आज की रात है जिंदगी जैसे हिट सीरियल भी कियेे हैं
- बच्चन जी इलाहाबाद लोक सभा सीट से चुनाव लडा और एच.एन. बहुगुणा को भारी मतों से पराजित किया था
- अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में पद्मश्री और पद्म भूषण तथा वर्ष 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है
- अमिताभ की श्रेष्ठ फ़िल्में हैं - आनंद, ज़ंजीर, अभिमान, दीवार, शोले, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, कुली, सिलसिला, अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, अग्निपथ, बाग़बान, ब्लैक और पा आदि है
- निर्देशक सत्यजीत रे ने अपनी फिल्म शतरंज के खिलाड़ी में बच्चन की आवाज का इस्तेमाल किया था
- अमिताभ बच्चन दोनों हाथों से लिख सकते हैं
- अमिताभ बच्चन जी ने सबसे अधिक डबल रोल में भूमिका निभाई है जबकि उन्होंने महान फिल्म में ट्रिपल रोल की भूमिका निभाई थी
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें