भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्म दिवस 2 अक्टूबर के दिन पूरे देश में मनाया जाता हैै इनके जन्म दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Non-Violence Day) के रूप में भी मनाया जाता है तो आइये जानत हैं - Biography of Mahatma Gandhi in Hindi - महात्मा गांधी का जीवन परिचय
Biography of Mahatma Gandhi in Hindi - महात्मा गांधी का जीवन परिचय
- महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 ई० को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुुआ था
- इनके पिता का नाम करमचन्द गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था
- इनके पिता ब्रिटिश राज के समय काठियावाड़ की एक छोटी सी रियासत के दीवान थे
- गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) था
- जब गांधी जी मात्र तेरह वर्ष केे थे तब इनका विवाह पोरबंदर के एक व्यापारी की पुत्री कस्तूरबा से कर दिया गया था
- गांधी जी की पत्नी कस्तूरबा का निधन 1944 ई. में पूना की ब्रिटिश जेल में हो गया था इन दोनो ने 62 वर्ष तक वैवाहिक जीवन बिताया था
- गांधी जी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पाेेरबंंदर से पूरी की थी
- इसके बाद गांधी जी कानून की पढाई करने और बैरिस्टर बनने के लिये इंग्लैंड चले गये
- जब गांधी जी वर्ष 1891 मेेंं भारत वापस आये तब तक इनकी माता का देेहान्त हो चुका था
- गांधी जी भारत आकर बोम्बे में वकालत की शुरुआत की पर उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली
- इसके बाद गांधी जी ने सन् 1893 में एक भारतीय फर्म से नेटल (दक्षिण अफ्रीका) में एक वर्ष के करार पर वकालत का कार्य स्वीकार कर लिया
- गांधी जी ने अपने जीवन के 21 साल दक्षिण अफ्रीका में व्यतीत कियेे थे
- एक बार ट्रेन में प्रथम श्रेणी कोच की वैध टिकट होने के बाद तीसरी श्रेणी के डिब्बे में जाने से इन्कार करने के कारण उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया
- इस घटना से गांधी जी के जीवन में एक गहरा मोड अाया और गांधी जी वर्ष 1914 में भारत वापस आये इस समय तक गांधी जी राष्ट्रवादी नेता और संयोजक के रूप में प्रतिष्ठित हो चुके थे
- भारत आकर गांधी जी ने बिहार के चम्पारण और गुजरात के खेड़ा में हुए आंदोलनों ने गाँधी को भारत में पहली राजनैतिक सफलता दिलाई
- इसके बाद गांधी ने असहयोग आन्दोलन की शुरूआत की असहयोग आन्दोलन को अपार सफलता मिल रही थी जिससे समाज के सभी वर्गों में जोश और भागीदारी बढ गई
- लेकिन फरवरी 1922 में हुऐ चौरी-चौरा कांड के कारण गांधी जी ने असहयोग आन्दोलन वापस ले लिया था
- इसके बाद गांधी जी पर राजद्रोह का मुकदृमा चलाया गया था और उन्हें छह वर्ष की सजा सुनाई गयी थी ख़राब स्वास्थ्य के चलते उन्हें फरवरी 1924 में सरकार ने रिहा कर दिया
- गांधी जी ने मार्च 1930 में नमक पर कर लगाए जाने के विरोध में नया सत्याग्रह चलाया जिसके तहत 12 मार्च से 6 अप्रेल तक 248 मील का सफर अहमदाबाद से दांडी तक गांधी जी ने पैदल चकलकर तय किया ताकि स्वयं नमक उत्पन्न किया जा सके
- भारत छोडो आंदोलन केे तहत गांधी जी को मुम्बई में 9 अगस्त 1942 ई० को गिरफ्तार कर लिया गया गांधी जी को पुणे के आंगा खां महल में दो साल तक बंदी बनाकर रखा गया
- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के ‘बिरला हाउस’ में शाम 5:17 कर दी गयी
- सयुंक्त राष्ट्र महा सभा ने 15 जून 2007 को यह घोषणा की गई थी कि 2 अक्टूबर (2 October) को "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में मनाया जाएगा
- गांधी के मुख से निकले अन्तिम शब्द "हे राम" थे
- गांधी जी का स्मारक स्थल राज घाट, नई दिल्ली, है
- गांधी जी की हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी गांधी जी की हत्या केे आरोप में नाथूराम गोडसे और उसके एक साथी काेे 15 नवंबर 1949 को फांंसी दे दी गई
Short Biographical Paragraph on Mahatma Gandhi, Some interesting facts about Mahatma Gandhiji,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें