जयप्रकाश नारायण जी (Jai Prakash Narayan) एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राजनेता थे इन्हें लोकनायक के नाम से भी जाना जाता था तो आइये जानते हैंं Important Information about Jai Prakash Narayan in Hindi - जयप्रकाश नारायण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -
Biography of Jai Prakash Narayan in Hindi - जयप्रकाश नारायण का जीवन परिचय
- जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) का जन्म 11 अक्टूबर 1902 ई. में सिताबदियारा बिहार (Bihar) में हुआ था
- इनके पिता का नाम श्री 'देवकी बाबू' और माता का नाम 'फूलरानी देवी' था
- जयप्रकाश नारायण जी की पत्नी का नाम प्रभावती था
- प्रभावती का गांधी जी का उनके प्रति अपार स्नेह था इसलिए प्रभावती विवाह के उपरांत कस्तूरबा गांधी के साथ गांधी आश्रम मे रहीं
- जयप्रकाश नारायण जी ने वर्ष 1922 तक बिहार विद्यापीठ से पढाई की और उसके बाद वे अमेरिका चले गये
- अमेरिका से वापस आने वाद नारायण जी भारत में चल रहेे सविनय अवज्ञा आन्दोलन में हिस्सा लिया
- जयप्रकाश नारायण जी को आन्दोलन में हिस्सा लेनेे पर ब्रिटिश सरकार ने मद्रास से सितंबर 1932 मेंं गिरफ्तार कर लिया गया और नासिक जेल भेज दिया
- जयप्रकाश नारायण जी सन 1942 में ‘भारत छोडो’ आंदोलन के दौरान हजारीबाग जेल से फरार हो गए थे
- जयप्रकाश नारायण जी 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है
- इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा लगाये गये आपातकाल के दौरान जयप्रकाश नारायण जी को गिरफ्तार कर लिया गया
- नारायण जी की तबियत आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहने के कारण अचानक 24 अक्टूबर 1976 को ख़राब हो गयी और 12 नवम्बर 1976 को उन्हें रिहा कर दिया गया
- नारायण जी वर्ष 1977 में इंदिरा गांंधी के विरुद्ध चुनाव लडा और लोकनायक के “संपूर्ण क्रांति आदोलन” के चलते भारत में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी
- जयप्रकाश नारायण का निधन 8 अक्टूबर, 1979 को पटना में मधुमेह और ह्रदय रोग के कारण हो गया
- जयप्रकाश नारायण जी को वर्ष 1999 में मरणोपरान्त भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
- समाजसेवा के लिये इन्हें 1965 में मैगससे पुरस्कार भी प्रदान किया गया था
- नारायण जी के नारायण जी नाम पर ही पटना के हवाई अड्डे का नाम रखा गया है
- दिल्ली (Delhi) सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल 'लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल' भी उनके नाम पर है
Complete Biography of Loknayak Jaiprakash Narayan, Lok Nayak Jayaprakash Narayan, jai prakash narayan the real lok nayak, essay on jai prakash narayan, short biography of jai prakash narayan, jai prakash narayan in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें