अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:33:00 PM
भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force) की स्‍थापना 8 अक्‍टूबर 1932 को हुुई थी शुरूआत में इस सेना में मात्र 25 सैैनिक थे भारतीय वायु सेना (Bhartiy vayu sena) को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से भी जाना जाता हैै आइये जानते हैं - Important information about Indian Air Force - भारतीय वायु सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी


Important information about Indian Air Force - भारतीय वायु सेना के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. भारतीय वायु सेना का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली (New Delhi) में स्थित है
  2. भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सर थॉमस वाकर इल्म हर्स्ट (Air Marshal Sir Thomas Walker ilm Hurst) पहले कमांडर-इन-चीफ थे इनका कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से लेकर 21 फरवरी 1950 तक था
  3. एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी (Subroto Mukherjee) इंडियन एयर फोर्स के पहले भारतीय चीफ थे
  4. भारत के राष्‍ट्रपति (President of India) भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के कमांडर इन चीफ के रूप में कार्य करते होते हैं
  5. भारतीय वायुु सेना दुनियॉ की चौथी सबसे बडी सेेना है
  6. ताकत के मामलेे भारतीय वायु सेना सातवीं सबसे शक्तिशाली सेना मानी जाती है
  7. भारतीय एयरफोर्स का सबसे उंचाई पर मौजूद एयरबेस सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier airbase) पर है जोकि जमीन से 22000 फीट की उंचाई पर मौजूद है
  8. भारतीय वायु सेना का तजाकिस्तान (Tajikistan) के पास फर्कहोर एयरबेस स्टेशन एक ऐसा एयरफोर्स स्टेशन है जोकि विदेशी जमीन पर है
  9. सबसे पहली बार भारतीय वायु सेना में महिलाओं को 1990 में चॉपर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले दल में शामिल किया गया था
  10. भारतीय वायु सेना को 1947 के युद्ध में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उस युद्ध में थल सेेना के सैैनिकों का कार्य भारतीय वायु सेना ने किया था
  11. भारतीय वायु सेना की हासिल की जाने वाली सबसे ऊंची मानद् उपाधि मार्शल है
  12. अब तक अर्जन सिंह एक मात्र वायु सेना ऑफिसर हैं, जिन्हें यह मानद् उपाधि दी गई है
  13. भारतीय वायु सेना द्वारा चलाया गया “ऑपरेशन राहत” पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेशन था
13 Facts About Indian Air Force You Probably Did Not Know, Indian Air Force, Interesting and Mind Blowing Facts About Indian Air Force, History of IAF

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें