प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर के दिन विश्व पाेेलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पाेेलियो जैसी बीमारी के विषय में लोगों में जागरूकता फैलाना है आइये जानते हैं विश्व पोलियो दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about World Polio Day
Important information about World Polio Day in Hindi - विश्व पोलियो दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
पोलियो एक संक्रामक रोग है जो वायरस के द्वारा फैलता है पोलियो का वायरस मुख के द्वारा मानव शरीर में प्रवेश करता है और ऑतों काेे प्रभावित करता है इस बीमारी को पोलियोमाइलाइटिस भी कहा जाता है इस बीमारी का असर अधिकतर बच्चों पर होता है अधिकतर देश इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं भारत को भी इस बीमारी से 2012 में मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी पोलियो के कुछ मामलेे सामने आये अगर भारत में वर्ष 2014 तक कोई मामला सामने नहींं आया तो भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आधिकारिक रूप से भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया जाएगा
24 अक्टूबर के दिन को पोलियो दिवस इसलिये मनाया जाता है क्योंकि इस दिन पोलियो की वैक्सीन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख जोनास सॉक का जन्म हुआ था इस बैक्सीन की कुछ बूॅदें ही रोगी के लिए काफी कारगर सावित होती हैंं
पोलियो मुक्त देश बनाने के लिए भारत में अनेकों स्कीम चलाई जा रही है हर बस स्टॉप, हर रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पोलियो की बैक्सीन पिलाने की व्यवस्था है "हर बच्चा हर बार" और 'दो बूँद जिन्दगी की' जैसेे स्लोगन के द्वारा लोगों में पोलियो के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की पूरी कोशिश है कि प्रत्येक बच्चे को हर बार पोलियो की दवा अवश्य पिलायी जाए इसलिए घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है
End Polio, World Polio Day,things to celebrate this World Polio Day, पल्स पोलियो अभियान, पल्स पोलियो अभियान 2016
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें