भारतीय रक्षा बलों द्वारा अपनी साहस का परिचय देते हुए कई महत्वपूूर्ण ऑपरेशन चलाये गये हैं आइये जानते हैं भारतीय रक्षा बलों द्वारा चलाये गये महत्वपूर्ण ऑपरेशन - Important Operations of the Indian Defense Forces in Hindi
भारतीय रक्षा बलों द्वारा चलाये गये महत्वपूर्ण ऑपरेशन - Important Operations of the Indian Defense Forces in Hindi
1. ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star)
भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा देशद्रोहियाें के खिलाफ चलाया गया एक साहसिक ऑपरेशन था प्रारंभ में इस अभियान का उद्देश्य आतंंकवादियों को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर ने निकालना था2. ऑपरेशन मिडनाइट (Operation Midnight)
18 जनवरी 1987 को स्वर्ण मंदिर से लगे सराय क्षेत्र में पंजाब पुलिस तथा सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस द्वारा मिलकर आतंकवादियों को पकडने की कार्यवाही को "ऑपरेशन मिड नाइट" कहा गया था3. ऑपरेशन ब्लैक थंडर (Operation Black Thunder)
पंजाब (Punjab) के स्वर्ण मंदिर में उग्रवादियों से उत्पन्न खतरे को देखतेे हुए 18 मई 1988 को ऑपरेशन ब्लैक थंडर चलाया गया था
4. ऑपरेशन हंट डाउन (Operation Hunt Down)
जम्मू क्षेत्र को उग्राृवाद से मुक्त कराने क लिए जम्मू कश्मीर सुरक्षा बल तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक संयुक्त रूप से चलाया गया अभियान था
5. ऑपरेशन विजय (Operation Vijay)
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कारगिल क्षेत्र से पाकिस्तानी सैनिकों एवं उग्रवादी व धुसपैठियों को मार भगाने के लिए भारतीय थल एवं वायु सेना द्वारा मई-जून 1999 में यह अभियान चलाया गया था
6. ऑपरेशन ग्रीन हंट (Operation green hant)
नक्सलियों के विरुद्ध भारत सरकार की पैरामिलिटरी बल तथा राज्य बल द्वारा उन्हें आक्रामक तरीके से बाहर खदेड़ने के लिए चलाये गये अभियान का नाम है यह अभियान नवंबर 2009 से लाल गलियारे क्षेत्र वाले पांच राज्यों में चलाया गया
7. आपरेशन संकट मोचन (Operation sankatamochan)
नरेंद्र मोदी ने दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यह ऑपरेशन चलाया था दरअसल युद्धग्रस्त दक्षिण सुडान में 550 भारतीय फंसे हुए थे जिनमें 156 भारतीय सुरक्षित भारत लाया गया था
8. ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh)
भारत में आतंकी संगठन आईएस को राेेकने के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया था यह ऑपरेशन भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाया गया था
9. ऑपरेशन राहत (Operation Rahat)
भारत के राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में 16 जून को भारी बारिश नेे विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें हजारोंं लोग फस गयेे इन्हेंं बचाने के लिए भारतीय वायुु सेेना द्वारा बचाव अभियान ऑपरेशन राहत चलाया था
10 . ऑपरेशन लहर (Operation Lehar)
भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा विशाखापत्तनम में आये तूफान हुदहुद में राहत के लिए ऑपरेशन लहर चलाया गया था
Military operations of India, Important Military Operations and Exercises, Famous Military operations of India,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें