Quiz-in-Hindi General Knowledge quiz in hindi series 59 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 59 अभिमन्यु भारद्वाज 11:27:00 AM A+ A- Print Email बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 59 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 59 General Knowledge quiz in hindi series 59 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 59 1. सिकंदर महान का सबंध निम्न में से किस स्थान से है बेलूर मकदूनिया जेरूसलम कुण्डग्राम 2.“मध्य प्रदेश” की सीमा निम्न में से किस राज्य से नही लगती गुजरात झारखण्ड राजस्थान छत्तीसगढ़ 3. “दागो और भूल जाओ” नामक टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र के नाम से जाना जाने वाला प्रक्षेपास्त्र कौन सा है अग्नि त्रिशूल नाग आकाश 4. “कबूतर” पक्षी को निम्न में से किसका सूचक या प्रतीक माना जाता है शांति का प्रतीक न्याय का प्रतीक दूरसंचार का प्रतीक प्रगति का प्रतीक 5. प्रत्येक वर्ष 17 मई को निम्न में से कौन सा महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस विश्व मौसम विज्ञान दिवस विश्व श्रमिक दिवस विश्व टी.बी. दिवस 6. विश्व में चाय के उत्पादन में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त है दूसरा पहला तीसरा चौथा 7.सी.एफ.एल. का पूर्ण रूप क्या है कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैम्प कम्पाउंड फ्लोरोसेंट लैम्प कम्पाउंड फ्लोरोसेंट लाइट 8.“पृथ्वी दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है 17 जनवरी 19 अप्रैल 22 अप्रैल 27 दिसम्बर 9.“मोनरोविया” किस देश की राजधानी है लाइबेरिया जांबिया नीदरलैंड ग्रीनलैंड 10. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम “महात्मा” कह कर संबोधित करने वाले कौन थे रविन्द्रनाथ टैगोर गोपाल कृष्ण गोखले सुभाष चन्द्र बोस जवाहरलाल नेहरू आपने कुल अंक प्राप्त किये= उत्तरमाला से अपने उत्तरों का मिलान कीजिये
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें