वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस (Scientist Jagadish Chandra Bose) भारत के महान थे उन्हें रेडियो विज्ञान का पिता माना जाता है वे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया आइये जानते हैं जगदीश चंद्र बोस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - important information about Jagadish Chandra Bose
जगदीश चंद्र बोस का जीवन परिचय - Biography of Jagadish Chandra Bose
- जगदीश चंद्र बोस (Jagadish Chandra Bose) का जन्म 30 नवम्बर 1858 को बांग्लादेश में ढाका जिले के फरीदपुर के मेमनसिंह में हुआ था
- इनके पिता का नाम भगवान चन्द्र बोस था
- जगदीश चंद्र बोस ने ग्यारह वर्ष की आयु तक इन्होने गांव के ही एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की
- भौतिक शास्त्र में बी. ए. की डिग्री प्राप्त करने के बाद 22 वर्षीय बोस चिकित्सा विज्ञान की शिक्षा के लिए लंदन चले गए
- जगदीश चंद्र बोस वर्ष 1885 में स्वदेश लौट कर आये और भौतिक विषय के सहायक प्राध्यापक के रूप में 'प्रेसिडेंसी कॉलेज' में अध्यापन करने लगे
- जगदीश चंद्र बोस ने वनस्पति विज्ञान में कई महत्त्वपूर्ण खोजें की साथ ही वे भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे
- उन्हें बंगाली विज्ञानकथा-साहित्य का पिता भी माना जाता है
- इन्होंने एक यन्त्र क्रेस्कोग्राफ का आविष्कार किया और इससे विभिन्न उत्तेजकों के प्रति पौधों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया.
- बायोफिजिक्स (Biophysics ) के क्षेत्र में उनका सबसे बड़ा योगदान यह था की उन्होंने दिखाया की पौधो में उत्तेजना का संचार इलेक्ट्रिकल माध्यम से होता हैं ना की केमिकल माध्यम से
- उनके योगदान को देखते हुए चाँद पर प्राप्त ज्वालामुखी विवर को भी उन्ही के नाम पर रखा गया
- वे भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक अमरीकन पेटेंट प्राप्त किया
- जगदीश चंद्र बोस की मृत्यु 23 नवंबर, 1937 को बंगाल के गिरिडीह नगर में हुई थी
Remembering Sir Jagadish Chandra Bose, Jagadish Chandra Bose Facts, Jagadish Chandra Bose Biography, Short Biography of Sir Jagadish Chandra Bose,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें