mohit gaur 10:26:00 AM
भारत का सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न है इसकाेे 26 जनवरी के दिन भारत के राष्‍ट्रपति के द्वारा दिया जाता है इस पदक का डिजायन तांबे के बने पीपल के पत्ते जोकि लगभग 59 mm लम्बा , 48 mm चौड़ा और 3.2 mm पतला है इस पर प्लेटिनम का चमकता सूर्य बनाया गया है और नीचे चाँदी में लिखा रहता है “भारत रत्न” पीछे की तरफ़ राष्ट्रीय चिह्न और आदर्श-वाक्य(सत्यमेव जयते) लिखा है इसे सफ़ेद फीते के साथ गले में पहना जाता है जो 2-इंच-चौडाई लगभग 51 mm लम्‍बा होता है आइये जानते हैं भारत रत्‍न के बारे मेंं महत्‍वपूूर्ण जानकारी - Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi -

Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi

भारत रत्‍न पुरस्‍कार के बारे मेंं महत्‍वपूूर्ण जानकारी - Important Information about the Bharat Ratna Award in Hindi

  1. भारत रत्‍न (bharat ratna) की शुरूआत भारत के ततकालीन राष्‍ट्रपति  डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) द्वारा की गई थी
  2. सबसे पहले भारत रत्‍न पुरस्‍कार प्रसिद्ध वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन (Chandrasekhara Venkata Ramana) को दिया गया था
  3. भारत रत्‍न उस इंसान को दिया जाता है जिसने मानवता के लिए किसी भी क्षेेत्र विशेष योगदान दिया हो
  4. ऐसा कोई प्रावधान नहींं है कि भारत रत्‍न केवल भारतीयों को ही दिया जाए क्‍योकि यह सम्‍मान 2 विदेशियोंं को दिया गया है 1. ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान” को 1987 2. “नेल्सन मंडेला” को 1990 में
  5. शुरूआत में मरणोपरांत भारत रत्‍न नहींं दिया जाता था लेकिन सबसे पहले मरणोपरांत सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
  6. अब तक भारत रत्‍न मरणोपरांत 12 लोगों को दिया गया है
  7. एक वर्ष में अधिकतम केवल तीन व्‍यक्तियों को ही भारत रत्‍न दिया जा सकता है
  8. जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) दो ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्‍हें पद पर रहते हुऐ भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था
  9. सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) ऐसेे भारत रत्‍न विजेयता हैै जिन्‍हें यह सन 1992 में दिया गया लेकिन बाद में वापिस ले लिया गया था
  10. अब तक कुल 45 लोगों का भारत से नवाजा गया है जिनमें से 40 पुरूष है और 5 महिलाएँ शामिल हैं

भारत रत्न प्राप्‍त व्‍यक्तियों को मिलने वाली सुविधाएँ


  1. VVIP के बराबर का दर्जा दिया जाता है
  2. जरूरत पड़ने पर Z-grade की सुरक्षा दी जाती है.
  3. कैबिनेट रैंक के बराबर की योगयता मिलती है
  4. संसद की बैठकों और सत्र में भाग लेने की अनुमति
  5. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में विशेष अतिथि
  6. जीवन भर भारत में एयर इंडिया की प्रथम श्रेणी की मुफ्त हवाई यात्रा और रेलवे में प्रथम श्रेणी में मुफ्त यात्रा
Interesting Facts about Bharat Ratna Award, Bharat Ratna Award Winners List and Facts, Interesting facts and information about Bharat Ratna award, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें