जो शब्द वाक्य में Noun अथवा Pronoun की विशेषता बतलाते हैं उन्हें Adjective कहते हैं
Kind of Adjective - एडजेक्टिव के प्रकार
- Proper Adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण ) - जो Adjectives Proper noun से बनता हैै और Proper noun की विशेषता बतलाता है उसे Proper Adjectives कहते हैं
- जैसे - Hockey is an Indian game.
- Descriptive Adjectives (वर्णनात्मकसूचक विशेषण) - जो Adjectives वाक्य मेंं किसी Noun के गुण-दोष, रूप-रंंग, आकार-प्रकार आदि का वर्णन करता है उसे Descriptive Adjectives कहते हैं
- जैसे - He is tell boy .
- Distributive Adjectives (विभागसूचक विशेषण) - जिस Adjectives प्रयोग वाक्य में दो या दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों में से प्रत्येक एक का या एक भी नहीं का बोध करने के लिए किया जाता है उस Adjectives को Distributive Adjectives कहते हैं
- जैसे- each, every, either, neither
- Possessive Adjectives (सम्बन्धसूचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग अधिकार या संबंध बताने के लिए किया जाता है उसे Possessive Adjectives कहते हैं
- जैसे - My pen, Your House
- Demonstrative Adjectives (संकेतसूचक विशेषण) - वाक्य में Adjectives का प्रयोग निकट या दूर के Noun और Pronoun की विशेषता बतलाने के लिए किया जाता है उसे Adjectives को Demonstrative Adjectives कहते हैं
- जैसे - This, Those, certation, such
- Numeral Adjectives (संख्यावाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में संख्या का बोध करने के लिए किया जाता है उसे Numeral Adjectives कहते हैं
- जैसे - There are many boys in the class
- Quantitative Adjectives (परिमाणवाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में मात्रा का बोध कराने के लिए किया जाता है उसे Adjectives को Quantitative Adjectives कहते हैं
- जैसे - The baby has drunk much milk
- Emphasizing Adjectives (बलाघातसूचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में किसी Noun पर विशेष दबाब डालने के लिए किया जाता है उसे Emphasizing Adjectives कहते हैं
- जैसे - This is the very boy who has done this work.
- Interrogative Adjectives (प्रश्नवाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में प्रश्न का बोध कराने के लिए किया जाता है उस Adjectives को Interrogative Adjectives कहते हैं
- जैसे - Which pen is the best .
- Exclamatory Adjectives (विस्मयादिवाचक विशेषण) - जिस Adjectives का प्रयोग वाक्य में हृदय के भाव की विशेषता बतलाने के लिए किया जाता है उसे Exclamatory Adjectives कहते हैं
- जैसे - What a beautiful flower it is ?
Tag - What is adjectives in English grammar, how to use adjectives, how to use adjectives in a sentence examples, Examples of Adjectives,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें