नर्मदा नदी भारत में बहाने वाली प्रमुख नदियों में से एक है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है यह नदी भारत के राज्य गुजरात और मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी है आइये जानते हैं नर्मदा नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Narmada River

Important Information about the Narmada River

नर्मदा नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about the Narmada River

  1. नर्मदा नदी (Narmada River) का उद्गम स्थल अमरकण्टक शिखर से है
  2. ग्रंथों में इस नदी को रेवा के नाम से भी जाना जाता है
  3. नर्मदा नदी भारत की पांचवी बड़ी नदी मानी जाती है
  4. इस नदी की लम्बाई लगभग 1310 किमी है
  5. नर्मदा नदी के किनारे बसे नगर ओंकारेश्वर, जबलपुर, रायगढ़ हैं
  6. इस नदी की सहायक नदियाँ बुढनेर, बंजर, शर, तबा, आदि हैं
  7. इस नदी पर बने बांध महेश्वर बाँध, इंदिरा सागर बाँध, सरदार सरोवर बाँध, रानीपुर बाँध आदि हैं
  8. यह नदी पश्चिम की तरफ खम्बात की खाड़ी में गिरती है
Tag - Narmada facts, information, pictures, The story of the river Narmada, 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें