अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:30:00 PM A+ A- Print Email
जिस प्रकार भारत में सात अजूबे हैं उसी प्रकार दुनियाँ में भी सात अजूबे हैं जिनमें से एक है चीन की विशाल दीवार तो आइये जानते हैं चीन की विशाल दीवार के बारे में रोचक जानकारी - Interesting Information about the Great Wall of China

चीन की विशाल दीवार के बारे में रोचक जानकारी - Interesting Information about the Great Wall of China


  1. चीन की ये महान दीवार 5वी सदी ईसा पूर्व से लेकर 16वी सदी  तक बनाई गयी थी 
  2. चीन की महान दीवार (Great Wall of China) को ‘ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना’ की नाम से भी जाना जाता है
  3. इस दीवार की लम्बाई 6300 किमी है
  4. मानव द्वारा निर्मित यह दुनियाँ का सबसे लम्बा अजूबा है
  5. चीन पर उत्तरी दिशा से होने वाले आक्रमणों से रक्षा के लिए इसका निर्माण किया गया था
  6. यह एक मात्र मानव निर्मित आकृति है जिसे आकाश से नग्न आँखों से देखा जा सकता है
  7. इस दीवार कली अधिकतम ऊंचाई 35 फीट तक है '
  8. चीनी भाषा में इस दीवार को 'वान ली छांग छंग' कहा जाता है
  9. इस दीवार को बनाने में लगभग 3000 मजदूरों ने अपनी जान गबाई थी
  10. इस दीवार को बनाने में 20 से 30 लाख लोगो ने अपना जीवन लगा दिया था 
Tag - Amazing fact about Great Wall Should Know, Outstanding Facts about the Great Wall of China, Fun Great Wall of China Facts for Kids, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें