प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर के दिन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन (श्री निवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan)) के जन्म दिवस को पूरे देश में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है आइये जानते हैं राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about National Mathematics Day
श्री निवास रामानुजन का जीवन परिचय - Biography of Srinivasa Ramanujan in Hindi
- श्री निवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को मद्रास से 400 किलोमीटर दूर ईरोड नगर में हुआ था
- इनके पिता का नाम श्रीनिवास अय्यंगर और माता का नाम कोमल तम्मल था
- रामानुजन जी का जन्म एक गरीब दक्षिण भारतीय ब्राहमण परिवार में हुआ था
- रामानुजन जी का बचपन से ही गणित के प्रति काफी रूझान था
- उन्होंने गणित की प्राइमरी परीक्षा में पुरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था
- रामानुजन जी को 1904 में उनके गणित में अतुल्य योगदान के लिये के.रंगनाथ राव पुरस्कार दिया गया था
- श्रीनिवास रामानुजन जी ने सन् 1905 में मद्रास विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी और गणित को छोड़कर शेष सभी विषयों में वे अनुत्तीर्ण हो गए
- जिस गवर्नमेंट कॉलेज में श्रीनिवास रामानुजन जी पढ़ते हुए वे दो बार फेल हुए, बाद में उस कॉलेज का नाम बदल कर निवास रामानुजन नाम पर ही रखा गया
- इनका विवाह वर्ष 1908 में जानकी नामक कन्या के साथ कर हो गया था
- इसके वाद रामानुजन जी ने ‘मद्रास ट्रस्ट पोर्ट’ के दफ्तर में क्लर्क की नौकरी की
- जिस समय रामानुजन जी नौकरी किया करते थे तो वो खाली समय में बैठ कर गणित के सवालों को हल किया करते थे
- यह बात जब उनके अधिकारी को पता चली तो उन्होंंने ये बात इंग्लैंड के महान गणितज्ञ प्रोफ़ेसर जी. एच. हार्डी को बतायी
- प्रोफ़ेसर जी. एच. हार्डी ने रामानुजन को इंग्लैंड बुलाया और बड़े-बड़े गणितज्ञो से उनका परिचय कराया
- इसके बाद इंग्लैंड की प्रसिद्ध संस्था ‘रायल सोसाइटी’ने वर्ष सन 1918 में रामानुजन को अपना फेलो बनाकर सम्मानित किया
- पूरे एशिया में इस सम्मान से सम्मानित होने वाले वे पहले व्यक्ति थे
- रामानुजन जी के संख्या-सिद्धान्त पर अद्भुत कार्य के लिए उन्हें 'संख्याओं का जादूगर' माना जाता है
- इनकी मृत्यु 33 वर्ष की अवस्था में 26 अप्रैल1920 को हुआ था
Teg - National Mathematics Day, Srinivasa Ramanujan, Ramanujan's birthday will be National Mathematics Day, national mathematics day in hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें