mohit gaur 1:07:00 PM
गेट वे ऑफ इंडिया ( Gateway of India) भारत की आर्थिक राजधानी मुम्‍बई (Financial capital Mumbai) में स्थित एक द्वार है इस द्वार की ऊॅचाई 85 फीट है यह द्वार होटल ताज महल के ठीक सामने स्थित है आइये जानते हैं गेेट वे ऑफ इंडिया के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts about Gateway of India - 

Interesting Facts about Gateway of India

गेेट वे ऑफ इंडिया के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts about Gateway of India

  1. गेट वे ऑफ इंडिया का निर्माण तत्‍कालीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 1920 में किया गया था
  2. यह द्वार मुंबई के दक्षिण में कोलाबा में समुद्र तट पर स्थित है
  3. यह द्वार 2 दिसंबर, 1911 में आये राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी के आगमन की याद में बनाया गया था
  4. इस इमारत की नींव 31 मार्च 1911 को रखी गई थी
  5. यह द्वार वर्ष 1924 में बनकार तैयार हुआ था
  6. इस द्वार का डिजाइन वास्‍तुकार जॉर्ज विटेट ने बनाया था
  7. आजादी के बाद अंतिम ब्रिटिश सेना इसी द्वार से होकर वापस गई थी
  8. यह इमारत अरब सागर के समुद्री मार्ग से आने वाले जहाजों आदि के लिए भारत का द्वार कहलाता है
  9. एलीफेंटा गुफाओं की यात्रा के लिए गेटवे ऑफ इंडिया एक शरूआती बिंदु के रूप में कार्य करता है
Tag - Interesting and Unknown Facts about Gateway of India, About Gateway Of India Mumbai, few sentences about gateway of india,


Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें