आज केे युग में एड्स बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (Acquired Immunodeficiency Defisianshi Syndrome ) है एड्स एच.आई.वी. वायरस (HIV. Virus) से होता है आइये जानते हैं इस बीमारी के बारे में और अधिक जानकारी -
क्या है एड्स - What is AIDS
एड्स (AIDS) एक बीमारी है जो अब एक महामारी का रूप धारण कर चुकी है यह एक एेसी बीमारी है जिसमें मानव अपने प्राकृतिक प्रतिरक्षण क्षमता (Natural immunity capacity) खो देता है यह बीमारी एच.आई.वी वायरस के मानव शरीर में प्रवेश करने के कारण होती है एड्स पीड़ित के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता के कम होने के कारण उसके शरीर में आम सर्दी जुकाम से लेकर क्षय रोग जैसे रोग तक सहजता से हो जाते हैं और उनका इलाज करना कठिन हो जाता हैं एच.आई.वी. संक्रमण को एड्स की स्थिति तक पहुंचने में 8 से 10 वर्ष या इससे भी अधिक समय लग सकता है एच.आई.वी से ग्रस्त व्यक्ति वर्षों तक बिना किसी विशेष लक्षणों के जीवित रह सकते हैं इसकी खोज 1981 में हुई थी एडस एक लाइलाज बीमारी है सुरक्षा ही इस बीमारी से बचाव ही इसका इलाज है
क्या है एच आई वी वायरस - What is the HIV virus
एच आई वी एक प्रकार का विषाणु होता है जो मानव की राेग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रहार करता है यह मानव शरीर में रक्त के द्वारा फैलता हैै और शरीर से लाल रक्त कणिकाआें को नष्ट कर देता है लाल रक्त कणिकायें ही मानव शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखती हैंं यही वायरस लाइलाज बीमारी एड्स का कारण है यह वायरस दो प्रकार का होता है एचआईवी -1 और एचआईवी 2
एड्स के लक्षण - symptoms of AIDS
- बुखार
- सिरदर्द
- थकान
- हैजा
- मतली व भोजन से अरुचि
- लसीकाओं में सूजन
- मांसपेशियों में खिंचाव
- अकारण वजन घटना
Tag- HIV AIDS Causes, Symptoms and Treatments, Symptoms, AIDS Facts, Prevention & Treatment,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें