विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization) एक ऐसी संस्‍था है जो विश्‍व स्‍तर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने कार्य करती है आइये जानते हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about the World Health Organization  

Important Information about the World Health Organization

विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about the World Health Organization

  1. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना 7 अप्रैल, 1948 को हुई थी
  2. इसका मुख्‍यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में है
  3. भारत भी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का एक सदस्‍य देश है जिसका मुख्‍यालय भारत की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में स्थित है
  4. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के 194 सदस्‍य हैं
  5. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अब तक दस प्रमुख जानलेवा बीमारियों की पहचान की है
  6. जिनमें कैंसर, सेरिब्रोवैस्क्यूलर डिजीज, एक्यूट लोअर रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन, पेरीनेटल कंडीशंस, टी.बी., कारोनरी हार्ट डिजीज, क्रॉनिक ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, अतिसार, डेसेन्टरी तथा एड्स या एचआईवी शामिल हैं
  7. प्रत्‍येक वर्ष 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
Tag - World Health Organization facts, information, What are the main functions of the World Health Organization, The World Health Organization and Its Work, world health organization history




Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें