mohit gaur 2:30:00 PM
तिरंगा भारत का राष्‍ट्रीय ध्‍वज है इस ध्‍वज को फहराने के लिए कुछ नियम बनाये गये हैं इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है अगर कोई व्‍यक्ति इन नियमों को पालन नहीं करता है तो यह एक कानूनन जुर्म माना जाऐगा तो आइये जानें क्या है तिरंगे को फहराने के नियम - Know about Rules for the National Flag Hoisting

Rules for the National Flag Hoisting

जानें क्या है तिरंगे को फहराने के नियम - Rules for the National Flag Hoisting

  1. कोई भी दूसरा झंडा तिरंगे से ऊपर या बराबर नहींं लगाया जा सकता
  2. तिरंगा (Tiranga) कभी भी झुका हुआ नहीं लगाया जा सकता केवल किसी राष्‍ट्रीय शोक के अवसर पर ही आधा झुका रहता है
  3. झंडे को फहराते समय यह ध्‍यान रखा जाये कि जहॉ झंडा फहराया जाऐ वहॉ से वह स्‍पष्‍ट दिखाई देना चाहिए
  4. जब तिरंगे काेे किसी अधिकारी की गाडी पर लगाया जाए तो वह या ताेे बीचों-बीच या फिर कार के दांई ओर लगाया जाए
  5. किसी भी जगह और किसी भी स्‍थति में तंरगा फटा हुआ और गन्‍दा नहीं होना चहिए
  6. अगर झंडा गन्‍दा या फट गया है तो उसेे किसी एकान्‍त स्‍थान पर सम्‍मान पूर्वक नष्‍ट किया जाना चाहिए
  7. तिरंगा हमेशा कॉटन, सिल्‍क या खादी का बना होना चाहिए प्‍लास्टिक का झंडा बनाने की अनुमति नहीं है
  8. तिरंगा हमेशा आयताकार होना चाहिए और इसका अनुपान 3:2 होना चाहिए
  9. तिरंगा का उपयोग कभी भी साजावट के लिए ओर ड्रेस के तौर पर नहींं किया जा सकता है
  10. झंंडेे के ऊपर कुछ भी बनाना या लिखना कानूनन अपराध है
  11. आप कभी भी तिरंगे का प्रयोग अपने स्‍वंय केे प्रयोग में नहीं कर सकते हैंं
  12. तिरंगा कभी भी जमीन सेे टच नहीं होना चाहिए
Tag - Flag code of India, Rules For Flag Hoisting, indian national flag hoisting time on independence day, indian flag rules in hindi

Post a Comment

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’स्वतंत्र दृष्टिकोण वाले ओशो - ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें