रडार एक एेसी वैज्ञानिक तकनीकी है जिसकी सहायता से गतिमान वस्तुओं जैसे वायुयान, जलयान, मोटरगाड़ियों आदि की दूरी, ऊंचाई, दिशा, चाल आदि का पता लगाया जाता है आइये जानें क्या होती है रडार - What is radar
जानें क्या होती है रडार - What is radar
- रडार का अविष्कार टेलर व लियो यिंग (Taylor and Leo Ying) ने वर्ष 1922 में किया था
- रडार का पूरा नाम 'रेडियो डिटेक्शन ऐण्ड रेंजिंग' (radio detection and ranging) है
- रडार द्वारा रेडियोतंरग भेजी जाती हैं जो वस्तु से टकराकर रडार पर वापस आती है जिससे वस्तु के बारे में पता चलता है
- रडार की सहायता से अचानक होने वाले अाक्रमण से बचा जा सकता है
- रडार से छोडी जाने वाली तंरगाें पर धुंध, अँधेरा आदि का कोई भी असर नहीं पडता है
- रडार का उपयोग वायुयानोंं, पानी के जहाजों इत्यादि में भी प्रयोग किया जाता है
- संयुक्त राज्य अमरीका के सैनिक संकेत दल (Army Signal Corps) ने रडार की सहायता से सबसे पहले 19 जनवरी 1946 को चंद्रमा से संपर्क स्थापित किया था
- रडार द्वारा भेजे गये संकेत को चंद्रमा तक आने जाने में 4,59,999 मील की दूरी तय करती पडी थी
- इन संकेतोंं को पहुॅचने में 2.4 समय लगा था
- इसरो द्वारा भारत के आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के तिरुपति में गडंकी आयोनोस्फेरिक रेडार इंटरफेरोमीटर (Gandanki Ionospheric Radar Interferometer) की स्थापना की है
Tag - Facts About Radar for Kids, Facts About Radar for Kids, How radar works,
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें