महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का नाम उनकी वीरता और पराक्रम के लिए आज भी याद किया जाता है ये ऐसे वीर शासक थे जो कभी किसी के सामने नहीं झुके थे आइये जानते हैं महाराणा प्रताप का जीवन परिचय - Biography of Maharana Pratap
महाराणा प्रताप का जीवन परिचय - Biography of Maharana Pratap
- महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को मेवाड में शिशोदिया राजवंश में हुआ था
- इनके पिता का नाम राणा उदय सिंह और माता का नाम जयवंता बाई जी था
- महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से जाना जाता था
- महाराणा प्रताप की 11 शादियॉ हुई थी
- महाराण प्रताप के भाले का वजन 81 किलो था
- प्रताप के भाले और उनके कवच और उनकी दो तलवारों काे मिलाकर कुल्ा वजन 208 किलो था
- उनके तलवार कवच आदि सामान आज भी उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित रखे हुएे हैं
- महाराणा प्रताप के धोडे का नाम चेतक था जो काफी बहादुर घोडा था
- महाराणा प्रताप निहत्थे दुश्मन के लिए भी एक तलवार रखते थे
- महाराणा प्रताप और मुगलों के बीच प्रसिद्ध हल्दी धाटी का युद्ध 18 जून 1576 को हुआ था
- इस युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से लडने वाले एक मात्र मुसलमान हकीम खां सूरी थे
- इस युद्ध किसी की विजय नहींं हुई थी
- ऐसा माना जाता है हल्दी धाटी के मैदान में आज भी तलवारें पाई जाती हैं
- महाराणा प्रताप की 19 जनवरी 1597 में हो गई थी
- महाराणा प्रताप की मौत पर मुगल शासक अकबर (Akbar) भी रो पडा था
Tag - maharana pratap history in hindi, maharana pratap height, maharana pratap horse, maharana pratap family tree, maharana pratap images, maharana pratap and akbar fight in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें