चम्बल नदी (Chambal River) भारत में बहने वाली प्रमुख नदीयों में से एक है यह नदी भारत की बहुत प्राचीन नदीयों में से एक है तो आइये जानते हैं चम्बल नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Chambal River
चम्बल नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Chambal River
- चंबल नदी (Chambal River) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य के महू के 'जनापाव पहाड़ी' से निकलती है
- इस नदी की लम्बाई 995 किमी है
- इस नदी में पूरे वर्ष पानी बहता रहता है इसलिए इस नदी को बारहमासी भी कहते हैं
- इस नदी की सहायक नदीयां काली, पार्वती, बनास, कुराई, बामनी, शिप्रा आदि हैं
- यह नदी राजस्थान (Rajasthan) से बहती हुई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा ज़िले के मुरादगंज स्थान में यमुना नदी (Yamuna) में मिल जाती है
- इस नदी को प्रचीन समय में चर्मण्वती के नाम से जाना जाता था
- इस नदी पर बने बॉध गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज आदि हैं
- कुछ जगह पर इस नदी को कामधेनु के नाम से जाना जाता है
Tag - Chambal River, Facts and Information about Chambal River, Dams on Chambal River in Rajasthan, chambal river in which state
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें