अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:10:00 PM
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रत्‍येक वर्ष 28 फरवरी के दिन मनाया जाता है इस दिवस को मनाने को उद्देश्‍य लोगों को विज्ञान के प्रतिजागरूकता फैलाना है तो आइये जानते हैं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Science Day  

Important information about National Science Day

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about National Science Day


इस दिन की शुरूआत भारत में 1986 में हुई थी इस दिन वर्ष 1928 को सर सी वी रमन ने अपनी खोज 'रमन प्रभाव' की घोषणा की थी इसी खोज के लिए सर सी वी रमन को  नोबेल पुरस्कार भी दिया गया था सर सी वी रमन नोबेल पुरस्‍कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे इसी कारण इस दिन को राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप मेें मनाया जाता है सर सी वी रमन के इस नियम के अनुसार जब प्रकाश किसी पारदर्शी पदार्थ से होकर गुजरता है तो तरंगदैर्ध्य में बदलाव दिखता है इसको ही 'रमन प्रभाव' कहते हैं इनकी इस खोज के लिए इन्‍हें भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से भी सम्‍मानित किया गया था इस दिन को मनाने को उद्देश्‍य विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है  

Tag - Information about National Science Day, national science day activities, science day celebration ideas, national science day in hindi

Post a Comment

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें