mohit gaur 2:30:00 PM
द्वतीय विश्‍व युद्ध (Second World War) एक विश्‍व स्‍तरीय युद्ध था इस युद्ध में लगभग 5 से 7 करोड व्‍यक्तियों की जान गई थी तो आइये जानते हैं द्वितीय विश्‍व युद्ध के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about second World War

Important information about second World War

द्वितीय विश्‍व युद्ध के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about second World War

  1. द्वतीय विश्‍व युद्ध की शुरूआत 1 सितम्‍बर 1939 को हुई थी यह युद्ध छ: वर्षोंं तक लडा गया था
  2. इस युद्ध मेंं 61 देशों ने भाग लिया था 
  3. इस युद्ध का कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था 
  4. इटली ने 10 जून 1940 ई को जर्मनी की ओर से द्वतीय विश्‍व युद्ध में प्रवेश किया था 
  5. अमेरिका ने द्वतीय विश्‍व युद्ध में 8 सितम्‍बर 1941 को प्रवेश किया था 
  6. द्वतीय विश्‍व युद्ध के समय  इंंग्‍लैैण्‍ड के प्रधानमंत्री विंस्‍टन चर्चिल (Winston Churchill) तथा अमेरिका के राष्‍ट्रपति फ्रेकलिन डी रूजवेल्‍ट (Freklin D. Roosevelt) थे 
  7. द्वतीय विश्‍व युद्ध के समय जर्मनी का चांसलर एडोल्‍फ हिटलर (Adolf Hitler) था 
  8. द्वतीय विश्‍व युद्ध के बाद जर्मन दो भागों में बाट दिया गया 1 जर्मन संधीय गणराज्‍य जिसकी राजधानी बॉन थी और दूसरा था जर्मन गणवादी गणराज्‍य जिसकी राजधानी बर्लिन थी 
  9. द्वतीय विश्‍व युद्ध में मित्रराष्‍ट्र के अंतर्गत ब्रिटेन, फ्रॉस, अमेरिका, आदि थे तथा धुरी राष्‍ट्र की ओर से जर्मनी, इटली, तथा जापान थे 
  10. द्वतीय विश्‍व युद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्‍त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर फैटमैैन नामक परमाणु बम तथा 9 अगस्‍त 1945 केा जापान के नागासाकी शहर पर लिटिल बॉय नामक परमाणु बम को गिराया था यह बम 100 मेगावाट का था 
  11. द्वतीय विश्‍व युद्ध में मित्रराष्‍ट्रो द्वारा पराजित होने वाला देश जापान था 
  12. जापान ने हिरोशिमा तथा नागासाकी (Hiroshima and Nagasaki) पर बम गिराये जानेे के कारण आत्‍मसमर्पण किया था 
Tag - Facts About The Second World War, World War II, World War II Facts, world war 2 facts for kids,

Post a Comment

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’बाबा आम्टे को याद करते हुए - ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें