प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी के दिन को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस रूप मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की स्वीकृति वर्ष 1999 में यूनेस्को द्वारा दी गई थी तो आइये जानते हैं अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बारे में महत्पवूर्ण जानकारी - Important information about the International Mother Language Day
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बारे में महत्पवूर्ण जानकारी - Important information about the International Mother Language Day
जिस भाषा को व्यक्ति जन्म लेने के बाद पहली बार बोलता या सीखता है वही उसकी मातृभाषा कहलाती है अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को मनाने का इतिहास काफी पुराना है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना ऐसा माना जाता है 21 फरवरी 1952 को ढाका में कई छात्रों ने बांगला को राष्ट्रभाषा बनाने की मांग की उनके इसी आन्दोलन की याद में बांग्लादेश में इस दिन एक राष्ट्रीय अवकाश होता है वर्ष 2008 को अन्तर्राष्ट्रीय भाषा वर्ष घोषित किया गया था
Tag - International Mother Language Day, international mother language day history,
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें