देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने 1 फरवरी 2017 को भारत का बजट पेश किया गया है बजट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया गया है इससे पहले आम बजट और रेल बजट अलग-अलग पेश किये जाते थे तो आइये जानते है बजट 2017 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information Regarding the 2017 Budget
बजट 2017 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information Regarding the 2017 Budget
- बजट 2017 में 3 लाख तक आमनदनी वाले लोंगों को काेई भी टैक्स नहीं देना होगा
- 3 लाख से 5 लाख तक आमनदनी वाले लोंगों को 5% टैक्स का भुगतान देना होगा
- छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाये जाऐंगे
- महिला और बाल विकास कल्याण के लिए 1.84 करोड रूपये
- हाइवे के विकास के लिए 64 करोड रूपये
- इस बजट योजना में उन गर्भवती महिलाआें काे 6 हजार रूपये दिये जाऐंंगे जो किसी भी चिकित्सा संस्थान में बच्चे को जन्म देगी और अपने बच्चों का टीकाकरण कराएगी
- इस बजट में महिला शक्ति केन्द्र के लिए 500 कराेड रूपये
- देश के 600 जिलों में खोले जाऐंगें प्रधानमंत्री कोशल केन्द्र
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 19 कराेड रूपये दिये जायेंगे
- मार्च 2018 तक सभी गावों में बिजली की व्यवस्था हाेगी
- किसानों के लोन के लिए 10 लाख रूपये दिये जाऐगें
- मिशन अन्तोदय के तहत 1 परिवार को लाभ दिया जाऐगा
- मनरेगा योजना के लिए 48000 करोड रूपये का प्रावधान है
- देश के 60 हजार स्टेशनों में सौर ऊर्जा की सुविधा
- धार्मिक और टूरिज्म रूटों पर विशेष ट्रेनों की सुविधा
- मानव संचालित फाटकाें को 2020 तक पूरी तरह खत्म किया जाऐगा
जानें क्या सस्ता हुआ
- पवन चक्की
- वॉटर फिल्टर
- लैदर का सामान
- सौर पैनल
- काजू
- रेल टिकट ऑनलाइन
जानें क्या महंगा हुआ
- माेबाइल फोन
- सिगरेट
- तंबाकू
- बीड़ी
- पान मसाला
- हार्ड वेयर
- सिल्वर फॉयल
- स्टील का सामान
- चॉदी के गहने
- स्मार्टफोन
Tag - Here are the highlights of Union Budget 2017, facts about the Union Budget of India you should know, Union Budget 2017-18,
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’केन्द्रीय बजट का इतिहास - ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
ReplyDelete