अटलांटिक महासागर को अंध महासागर के नाम भी जाना जाता है इस महासागर का आकार लगभग अंग्रेजी अक्षर S के समान दिखाई देता है तो आइये जानते हैं अटलांटिक महासागर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Atlantic Ocean
अटलांटिक महासागर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Atlantic Ocean
- अटलांटिक महासागर आकार में प्रशांत महासागर (Pacific ocean) के आधे के बराबर है
- इस महासागर की क्षेत्रफल 82441500 वर्ग किलो मीटर है
- दुनियॉ के सबसे खतरनाक माने जाने वाली जगह में शामिल 'बरमूडा त्रिकोण' अटलांटिक महासागर में ही है
- इस महासागर के पश्चिम दोंनों अमेरिका तथा पूर्व में यूरोप और अफ्रीका स्थित हैंं
- इस महासागर में उत्तरी केमन तथा पोर्टोरिको नामक दो द्रोणियॉ और रोमांश तथा दक्षिणी सैडविच नामक दो गर्त हैं
- यह सागर दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, यूरोप से आर्कटिक सागर तक फैला हुआ है
Tag - Atlantic Ocean Facts, Atlantic Ocean Facts for Kids, Interesting Facts About Atlantic Ocean, What are some interesting facts about the Atlantic ocean, atlantic ocean depth
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें