गोदावरी नदी भारत की एक प्रसिद्ध नदी है इस नदी का उल्लेख पुराणों में भी किया गया है आइये जानते हैं गोदावरी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about Godavari River
गोदावरी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Godavari River
- गोदावरी नदी (Godavari River) पश्चिमघाट के त्रिम्बक पर्वत से निकलती है
- इस नदी की लम्बाई 1465 किमी है
- इस नदी की सहायक नदीयॉ प्राणहिता, इन्द्रावती, मंजिरा. आदि हैं
- इस नदी के तट पर ही त्र्यंबकेश्वर, नासिक, पैठण आदि प्रमुख स्थल है
- इस नदी काे दक्षिणीगंगा के नाम से भी जाना जाता है
- इस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से भी जाना जाता है
- यह नदी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, और आंध्र प्रदेश से होकर बहती है
- इस नदी पर बना बॉध ऐनीकट बॉध है जो राजमुुंदरी के निकट स्थित है
- इस नदी का अंत आंध्र प्रदेश के निकट बंगाल की खाडी में है
Tag - Facts and Information about Godavari River, Godavari River, Religious Importance of Godavari River, godavari river history
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें