कावेरी जल विवाद काफी चर्चा में रहा था दक्षिण की गंगा (Ganga) कही जाने वाली यह एक सदानीर नदी है जो कर्नाटक से निकलती है और कर्नाटक राज्य (Karnataka) का कहना है कि कावेरी नदी का जल स्तर कम हो जाने के कारण वह तमिलनाडु राज्य को पानी नहीं दे सकते हैं तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य ने इस फैसले के खिलाफ काेर्ट में अपील की थी तमिलनाडु राज्य का कहना है कि अगर उसे कावेरी नदी का जल नहीं मिला तो उसके हजारों किसान बर्बाद हो जाएंगे आइये जानते हैं कावेरी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Kaveri River
कावेरी नदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information about Kaveri River
- कावेरी नदी कर्नाटक प्रान्त के कुर्ग के पास ब्रह्मगिरि पर्वत से निकलती है
- इस नदी की लम्बाई 800 किमी है
- इस नदी की सहायक नदीयॉ शिमसा, अमरवती, नओइल और भावनी, आदि हैंं
- इस नदी के किनारे तिरूचिरापल्ली शहर स्थित है
- मैसर में स्थित वृंदावन गार्डन भी इसी नदी के किनारे पर स्थित है
- यह नदी समापन स्थल कावेरीपट्टनम के पास बंगाल की खाड़ी में है
- इस नदी का उल्लेख पुराणों में भी दिया गया है
Tag - Kaveri River, Location Source History of Kaveri River, Cauvery River System, kaveri river in hindi
Post a Comment
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें